रायपुर। विधानसभा में आज कांग्रेस विधायकों ने बलरामपुर जिले में नाबालिग से हुए सामूहिक दुष्कर्म का मामला उठाया. कांग्रेस विधायक बृहस्पति सिंह ने आरोप लगाया कि इस मामले में पुलिस का रवैय्या बेहद गैरजिम्मेदराना रहा. मंत्री टीएस सिंहदेव ने भी इस मामले में पुलिस की भूमिका पर सवाल उठाएं.

सत्ता पक्ष के विधायकों की ओर से इस मामले को उठाए जाने के बाद मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने इसे गंभीरता से लिया. उन्होंने कहा कि यह संवेदनशील मामला है. उन्होंने लापरवाही बरतने वाले 7 पुलिस अधिकारियों को निलंबित कर दिया. उन्होंने यह भी कहा कि अगर इस में अधिकारियों का गुनाह बर्खास्त करने लायक होगा, तो उन्हें बर्खास्त किया जाएगा.
बलरामपुर के ग्राम टाँगरमहरी में बालिका के साथ सामूहिक दुराचार पर घिरे गृह मंत्री

आपको बता दें कि बलरामपुर जिले में 12 वर्षीय एक नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया था. पुलिस ने मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं अन्य आरोपी अभी भी फरार बताए जा रहे हैं. इस मामले में परिजनों का आरोप था कि थाने में सुबह से लेकर शाम तक बैठे रहने के बाद रिपोर्टं नहीं लिखी थी. इसके बाद पीड़िता के परिजन स्थानीय विधायक के पास गए थे. विधायक के थाने पहुँचने के बाद मामले में रिपोर्ट दर्ज की गई थी. विधायक के संज्ञान लेने के बाद आईजी फौरी तक टीआई सहित पुलिसकर्मियों को लाइन अटैच कर दिया था.