रवि गोयल, जांजगीर-चांपा। जिले के दिव्यांगों को अपनी मांगों के लिए आंदोलन करना इतना महंगा पड़ गया कि पुलिस ने दिव्यांगों के ऊपर ही बलवा का मामला दर्ज कर लिया है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की कार्रवाई भी की जा रही है. दरअसल 3 दिसंबर को जिले के दिव्यांग संघ ने अपनी 10 सूत्रीय मांगों को लेकर चक्काजाम किया था. जिसके बाद पुलिस ने इस दिव्यांगों पर बलवा का मामला दर्ज कर लिया है.
वहीं जिले के दिव्यांग संघ के अध्यक्ष राधा कृष्ण गोपाल ने बताया कि उन्होंने 10 सूत्रीय मांगों को लेकर सरकार को ज्ञापन भी सौंपा था, लेकिन जब कई महीने बीत जाने पर भी उनकी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया, तो मजबूरन दिव्यांगों ने चक्काजाम किया. राधा कृष्ण ने बताया कि एक तो मांगें पूरी नहीं हुईं, ऊपर से 3 महीने के बाद उन पर बलवा का मामला भी दर्द कर लिया गया. उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार दोषियों पर कार्रवाई करने के बदले निर्दोष दिव्यांगों पर कार्रवाई कर दबाव बनाना चाह रही है.