शब्बीर अहमद,भोपाल। मध्यप्रदेश में NSUI की नियुक्ति पर विवाद बढ़ता जा रहा है. जिसके बाद जिला अध्यक्षों की नियुक्ति पर एनएसयूआई के प्रदेश प्रभारी ने रोक लगा दी गई है. अगले आदेश तक नियुक्ति पर ओल्ड रहेगा. कई जिलों में नियुक्ति को लेकर विरोध के सुर उठे थे. लगातार विरोध के बाद होल्ड करने का फैसला लिया गया है. बताया जा रहा है कि देवास, सीहोर और सागर जिलाध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवाद में पूरी लिस्ट पर रोक लगा दी गई है.

गुंडे-बदमाशों के आगे नतमस्तक दिखी MP पुलिस: राजनीतिक दबाव में रात दो बजे खुली एसीपी कोर्ट, आरोपियों को दी जमानत

दरअसल 1 साल के लंबे इंतजार के बाद जिलाध्यक्षों की सूची जारी की गई थी. 16 मई को सूची जारी की गई थी. नियुक्ति के 4 दिन बाद नियुक्ति को होल्ड किया गया है. कई उम्र दराज छात्र नेताओं को अध्यक्ष बनाया गया था. कई जिलों में मजबूत दावेदारों को दरकिनार कर दूसरों को अध्यक्ष चुना गया था. बड़े नेताओं की सिफारिश के कारण लगातार सूची जारी करने में लेट हुई थी.

MP: लंबी जद्दोजहद के बाद NSUI के नए जिलाध्यक्षों की घोषणा, देखें सूची

शिवराज सरकार ने आउटसोर्स कर्मचारियों को 1000 जोखिम भत्ता देने की घोषणा: ऊर्जा विभाग ने 1 रुपए कर दिया ट्वीट, बाद में किया डिलीट

NSUI राष्ट्रीय सचिव और मप्र प्रदेश प्रभारी नीतीश गौड़ का कहना है कि मध्यप्रदेश एनएसयूआई के नवनियुक्त जिला अध्यक्षों में कुछ जिलों में समन्वय को लेकर समस्या आ रही थी. इसलिए आगामी चर्चा तक जिला अध्यक्षों की सूची कों रोका गया है. जल्दी सूची जारी की जाएगी.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus