अजयारविंद नामदेव, शहडोल। वार्ड क्रमांक-16 वार्ड का नाम- रानी दुर्गावती वार्ड, नगर पालिका- धनपुरी, जिला-शहडोल…. ये उस वार्ड की जानकारी है, जहां राजनैतिक दल के लोगों का आना पूरी तरह बैन है। वार्ड वासियों ने साफ-साफ शब्दों में बोलकर रखा है कि- इस वार्ड ना आना नेता जी! वो भी उस वक्त जब उस पालिका क्षेत्र में अपने पार्टी के समर्थकों के लिए खुद सीएम शिवराज सिंह चौहान शिरकत कर रहे हैं। वार्ड वासियों ने वार्ड के इंट्री गेट में एक एक बैनर लगा दिया है, जिसमें साफ शब्दों में लिखा है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी के लोग उनके वार्ड में बोट मांगने न आए। इसकी मुख्य वजह है वार्ड में लंबे समय से सड़क न बनना और गंदगी का अंबार लगा रहना आलम ये है कि कभी कभार खुद से सड़क में झाड़ू लगा साफ सफाई करते हैं।
प्रदेश की सबसे अहम माने जाने वाली नगरपालिका धनपुरी का एक वार्ड ऐसा हरिजन बस्ती वार्ड है। यहां राजनैतिक दल के लोगो के आने में वार्ड वासियों ने प्रतिबंध लगा दिया है। इस वार्ड का नाम रानी दुर्गावती वार्ड है।
यहां राजनैतिक दल के लोगो के आने में वार्ड वासियों ने प्रतिबंध लगा दिया है। वो भी उस वक्त जब उस पालिका क्षेत्र में अपने पार्टी के समर्थकों के लिए खुद प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह शिरकत फरमा रहे है। वार्ड वासियों ने वर्ड के इंट्री गेट में एक एक बैनर लगा दिया है। जिसमे साफ शब्दों में लिखा है कि कोई भी राजनैतिक पार्टी के लोग उनके वार्ड में बोट मांगने न आए, जिसकी मुख्य वजह है वार्ड में लंबे समय से सड़क न बनना और गंदगी का अंबार लगा रहना आलम ये है कि कभी कभार खुद से सड़क में झाड़ू लगा साफ सफाई करते हैं।
नगरीय निकाय चुनाव कुछ लोगों के लिए अवसर के के रुप में काम कर रहा है। शायद यही कारण है कि लोग अब लंबे समय बाद अपने हक पाने के लिए मोर्चा खोल दिया है। ऐसा ही मोर्चा धनपुरी नगरपालिका क्षेत्र के वार्ड क्रमांक- 16 हरिजन बस्ती के लोगो ने खोल दिया। हरिजन बस्ती के लोगो ने अपने वार्ड के इंट्री गेट के सामने एक बैनर लगा का राजनैतिक दल के लोगों को वार्ड में प्रवेश करने के पहले सावधान किया है। यह कहते हुए की वार्ड में राजनैतिक दल के लोग नगरीय निकाय चुनाव के दौरान उनके वार्ड में वोट मांगने न आए।
वार्ड में न सड़क और न ही सफाई
दरअसल वार्ड की हालत बहोत खराब न तो वार्ड में सड़क है और न ही साफ सफाई जगह – जगह गंदगी का अंबार लगा हुआ है। आलम ये है कि वार्ड के लोग वार्ड की साफ सफाई खुद से करते हैं। सड़क साफ सफाई के लिए वार्ड के लोगो ने नगरपालिका से लेकर सीएम तक इसकी शिकायत कर गुहार लगा चुके हैं लेकिन किसी ने उनकी एक न सुनी। शायद इसी लिए मतदाता चुनाव के पहले वार्ड में साफ सफाई रोड नही वोट नही का नारा लगा विरोध कर रहे हैं। हालांकि उनके इस मांग को लेकर जिला प्रशासन का अमला मौके पर पहुच वार्ड के लोगों को समझाइस देकर उन्हें वोट करने की अपील की है।
सीएम शिवराज 7 जुलाई को पहुंच रहे हैं धनपुरी
बता दे भाजपा प्रत्याशियो के चुनाव के पहले उनकें पक्ष में माहौल बनाने के लिए प्रदेश के मुखिया शिवराज सिह चौहान धनपुरी नगरपालिका में 7 जुलाई को पहुंच रहे हैं भाजपा प्रत्याशियो के समर्थन में शिवराज सिंह चौहान एक आम सभा करेंगे। अब देखना होगा कि सीएम शिवराज तक वार्ड वासियों की आवाज पहुंची है या नहीं।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक