हर्षराज गुप्ता,खरगोन। मध्यप्रदेश के देवास के बाद अब खरगोन जिले में पति को पत्नी के कंधे पर बैठाकर जुलूस निकालने की घटना सामने आई है. जिसका वीडियो भी सामने आया है और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. दरअसल करीब पांच महीने पहले पति का घर छोड़कर मायके में काका के घर रह रही महिला को पति और भाईयों ने मिलकर पीटाई की है. इतना ही नहीं पति महिला के कंधों के पर बैठकर पूरे गांव में घूमा है. इस दौरान मौके पर मौजूद लोग मूकदर्शक बन मोबाइल पर वीडियो बनाते रहे. घटना ऊन थाना क्षेत्र के केली गांव की है.

इस घटना का वीडियो वायरल होने के बाद मामले का खुलासा हुआ. पूरी घटना का वीडियो सामने आने पर पुलिस ने पति सहित 5 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जा रहा है कि यह घटना कुछ दिन पहले की है. इसी तरह देवास में भी मैरिटल अफेयर के चलते पति ने पत्नी को पीटा और उसके कंधे पर बैठकर गांव में जुलूस निकाला गया था. जिसके बाद खरगोन में दूसरी घटना हुई है.

CG के युवक की MP में मौत! दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गया युवक बांध में डूबा, 24 घंटे से तलाश जारी

क्या है पूरा मामला ?

जानकारी के अनुसार करीब 5 महीने पहले 42 वर्षीय महिला ससुराल से मायके आ गई. मायके में महिला अपने भाईयों के साथ न रहते हुए काका के घर रह रही थी. इस बात को लेकर 2 जुलाई को भाईयों और पति ने पहले काका को पीटा और इसके बाद महिला के साथ मारपीट की. सजा के रूप में पति को महिला के कंधे पर बैठकार गांव में घूमाया गया.

महिला और काका दोनों से की गई मारपीट

महिला का विवाह बड़वानी जिले के ग्राम नालगवाड़ी क्षेत्र में हुआ था. शादी के बाद महिला के दो बच्चे है. महिला पति द्वारा आए दिन विवाद करने से परेशान होकर मायके आ गई थी और काका के यहां रहने लगी थी. पीड़ित काका ने बताया कि उसकी कोई भी संतान नहीं है. पांच माह पहले भतीजी घर पर आई. इसकी सूचना उसके भाईयों को दे दी थी. भतीजी को बेटी के समान रखा. लेकिन इसके बाद भी दामाद और भतीजों ने मारपीट की. हाथ, पैर, सिर और कमर में चोट आने पर पीड़ित का उपचार जिला अस्पताल में जारी है.

महंगाई का एक और झटका: घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़े, जानिए अपने शहर का नया रेट

वीडियो वायरल होने के बाद दर्ज हुआ FIR

घटना का वीडियो वायरल होने के बाद आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस महिला और पीड़ित काका को लेकर आई. लेकिन यहां आरोपियों के खिलाफ शिकायती आवेदन लेकर मामले की दबा दिया गया. मंगलवार को वीडियो वायरल होने के बाद देर शाम को आरोपियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ. जिसके बाद पुलिस ने लावरियापानी निवासी कैशिया सोयला भटनागर, थावरिया लालसिंह मंडलोई, कालू छबड़ा और नुरला फाल्या निवासी राधु हरदास मंडलोई के साथ ही कमोदवाड़ा निवासी आरोपी पति मगन मनस्या को गिरफ्तार कर लिया.

बीजेपी-कांग्रेस कार्यकर्ताओं में जमकर मारपीट, खूब चले लाठी-डंडे, एक दूसरे के ऊपर फेंकी कुर्सियां, 6 से अधिक लोग घायल, घटना CCTV में कैद

एसपी ने क्या कहा ?

इस पूरे मामले में एसपी धर्मवीर सिंह यादव ने कहा कि सूचना मिलने पर ऊन थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे थे. समझौता होने पर महिला पति के साथ रहने को राजी हो गई थी. महिला के साथ इस प्रकार की घटना की जानकारी नहीं मिली थी. मंगलवार को प्रकरण दर्ज कर पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. फिलहाल मामले में आगे की जांच जारी है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus