मनीष कुमार, बुरहानपुर. CM Mohan Yadav on Burhanpur Crops Destroyed: मध्य प्रदेश (MP weather) में भीषण गर्मी (Heat Wave) का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का बदलाव देखा जा रहा है. कहीं तेज गर्मी तो कहीं आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी भी हो रही है. जिसके चलते बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में किसानों के केले की फसल (Burhanpur Banana Crops) को भारी नुकसान हुआ है.

दरअसल, जिले में शनिवार शाम 5 बजे मौसम का मिजाज अचानक बदला और हवा, आंधी चली. कुछ जगह हल्की बारिश भी हुई थी. इसके कारण नेपानगर और बुरहानपुर विधानसभा के दर्जनों गांवों में केला फसल को नुकसान पहुंचा है. आंधी से कईं किसानों की फसल औंधी हो गई. दूसरे दिन किसान खेत में पहुंचे तो नुकसान का पता चला.

किसान मुआवजे की मांग कर रहे हैं तो वहीं जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को स्थिति से अवगत कराया है. जल्द सर्वे शुरू कराने की मांग की गई है. केला फसल को ग्रामीण क्षेत्रों में भारी नुकसान पहुंचा है. कई पुराने बड़े पेड़ तक उखड़ गए. रोड पर गिरने के कारण कईं गांवों में आवागमन बाधित हुआ.

Cyclone Remal Updates: आधी रात को बंगाल में कहर बरपाएगा चक्रवाती तूफान रेमल, मध्य प्रदेश में कितना असर पड़ेगा ?

इन क्षेत्रों में बर्बाद हुई फसल

शाहपुर क्षेत्र के शाहपुर, भावसा, फोपनार, रायगांव सहित अन्य गांवों में नुकसान पहुंचा है. इन गांवों में हुआ केला फसल को नुकसान शाहपुर, बंभाड़ा, खामनी, बख्खारी, नीमगांव, रेहटा, सुखपुरी, उमरदा, धामनगांव, बोरसल, दापोरा, इच्छापुर, वारोली, भोटा, लोनी, नाचनखेड़ा, दर्यापुर, खड़कोद, रायगांव, नसीराबाद, अड़गांव, दरियापुर, निंबोला, बोरसल, चांदनी सहित अन्य गांव शामिल हैं, जंहा पूरी केला फसल तबाह हुई है तो कहीं पौधे औंधे हो गए हैं.

किसान जल्द सर्वे कराकर मुआवजा वितरण की मांग की. वहीं कांग्रेस नेताओं ने मौके पर पहुंचकर फसलों का मुआयना किया और किसानों के हित में सरकार से राहत राशि की मांग की.

Burhanpur Banana Crops: बुरहानपुर में आंधी-तूफान से केले की फसल बर्बाद, पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सरकार से की मुआवजा राशि देने की मांग

 किसानों को मुआवजा देगी सरकार

CM Mohan Yadav on Burhanpur Crops Destroyed: मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुरहानपुर में आंधी तूफान से नष्ट हुई फसलों का सर्वे कराने के आदेश दिए हैं. राजस्व विभाग के अधिकारियों को जल्द ही सर्वे रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा गया है ताकि किसानों को मुआवजा राशि सुनिश्चित की जा सके. डॉ मोहन यादव ने बताया कि फसलों के नुकसान का सर्वे कराया जाएगा. इसके बाद राहत राशि सुनिश्चित की जाएगी. उन्होंने यह भी कहा कि मध्य प्रदेश और देश में किसानों की सरकार है. किसानों को किसी प्रकार की चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H