शब्बीर अहमद, भोपाल. मध्य प्रदेश (MP weather) में भीषण गर्मी (Heat Wave) का दौर जारी है. प्रदेश के अलग-अलग क्षेत्रों में मौसम का बदलाव देखा जा रहा है. कहीं तेज गर्मी तो कहीं आंधी-तूफान के साथ बूंदाबांदी भी हो रही है. जिसके चलते बुरहानपुर (Burhanpur) जिले में किसानों के केले की फसल (Burhanpur Banana Crops) को भारी नुकसान हुआ है. जिसको लेकर पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव (Former Union Minister Arun Yadav) ने सरकार सर्वे (Survey) कराकर राहत राशि (Relief Amount) देने की मांग की है.

MP में लाउडस्पीकर हटाने की कार्रवाई जारी: कांग्रेस विधायक ने CM मोहन को लिखा पत्र, पुलिस पर लगाया ये आरोप

अरुण यादव ने X पर पोस्ट करते हुए बताया, ”कल शाम बुरहानपुर जिले में तेज़ आंधी – तूफान की वजह से केले की फसलों को भारी नुकसान हुआ है, मेरी सरकार से मांग कि अन्नदाताओं को तत्काल आरबीसी 6-4 के तहत राहत राशि वितरण करें एवं राजस्व अमले से फसलों का सर्वे कराए जिससे प्रभावित किसानों को उनकी फसलों की मुआवजा राशि प्राप्त हो सके.”

MP के इस जिले में पानी की किल्लतः 2-2 किमी से पुरुष बैलगाड़ियों में और महिलाएं सिर पर पानी लाने मजबूर

केला उगाने में बुरहानपुर अव्वल

गौरतलब है कि देश में बुरहानपुर एक प्रमुख केला उगाने वाला जिला है. बुरहानपुर में होने वाली केले की खेती ने न सिर्फ विदेशों में अपनी पहचान बनाई है, बल्कि किसानों को भी समृद्ध किया है. वर्तमान में जिले के 19 हजार से ज्यादा किसान 23 हजार 650 एकड़ में केले की खेती कर रहे हैं. सालाना औसतन 16.54 मीट्रिक टन का उत्पादन हो रहा है.

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H