लखनऊ. जेल प्रबंधन और सुधार विभाग ने आखिरकार गुरूवार को बरेली और बांदा की जिला जेल के साथ साथ प्रयागराज की केंद्रीय जेल नैनी में नए वरिष्ठ जेल अधीक्षकों की तैनाती कर दी है. जारी आदेशा के अनुसार झांसी जिला कारागार के वरिष्ठ जेल अधीक्षक रंग बहादुर को केंद्रीय कारागार नैनी प्रयागराज का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है.

वरिष्ठ अधीक्षक जिला कारागार मुरादाबाद वीरेज राज शर्मा को बांदा का वरिष्ठ जेल अधीक्षक बनाया गया है. जबकि वरिष्ठ जेल अधीक्षक जिला कारागार खीरी विपिन कुमार मिश्रा को केंद्रीय कारागार -2 बरेली में तैनाती दी गई है.

इसे भी पढ़ें: IPL 2023: KKR के रंग में रंगा पूरा कोलकाता, घरेलू टीम के स्वागत में दुल्हन की तरह सजा शहर…

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर बांदा, बरेली और प्रयागराज के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को सस्पेंड किया गया था. इन जेल अधीक्षकों पर गड़बड़ी और लापरवाही के चलते एक्शन लिया गया था. अब शासन स्तर से तीन जेलों क्रमशः जिला कारागार बांदा, केंद्रीय कारागार-2 बरेली और केंद्रीय कारागार प्रयागराज में वरिष्ठ अधीक्षकों की तैनाती कर दी गई है.

इसे भी पढ़ें: विकास की सौगातः सांसद गोमती साय की पहल से लोगों का वर्षों पुराना सपना होगा साकार, रेल लाइन के अंतिम ड्रोन सर्वे के लिए केंद्रीय मंत्रालय ने जारी किया पत्र…

गौरतलब है कि माफिया अतीक अहमद के हर मददगार के खिलाफ कार्रवाई जारही है. इसी एक्शन की तर्ज पर तीन जिलों के वरिष्ठ जेल अधीक्षकों को निलंबित किया गया था. बरेली, नैनी और बांदा जेल के जेल अधीक्षकों को लापरवाही बरतने के आरोप में सस्पेंड किया गया था.