Sohana Saba Arrested: फिल्मी दुनिया की दिग्गज एक्ट्रेस सोहाना सबा गिरफ्तार किया गया है। डिटेक्टिव ब्रांच ने उनके आवास से सोहाना सबा को कस्टडी में लिया है। हालांकि, अभी यह सामने नहीं आया है कि सोहाना सबा पर क्या आरोप दर्ज है। उन्हें मिंटो रोड पर मौजूद डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस में सवाल-जवाब करने के लिए ले जाया गया है। वहीं भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश में दो दिन के अंदर दो दिग्गज अभिनेत्रियों की गिरफ्तारी के बाद कोहराम मच गया है।

J-K: इंडियन आर्मी ने LoC पर 7 पाकिस्तानी घुसपैठियों को मार गिराया, इनमें कुख्यात BAT के आतंकी भी शामिल

बांग्लादेश (Bangladesh) फिल्मी दुनिया की दिग्गज एक्ट्रेस मेहर अफरोज शॉन की गिरफ्तारी के बाद अब एक और एक्ट्रेस को सवाल-जवाब के लिए हिरासत में लिया गया है। खूबसूरत अभिनेत्री सोहाना सबा को हिरासत में लिया गया है।

फिरोज ने ‘मिथुन’ बनकर हिंदू लड़की को फंसाया, लव मैरिज की, फिर एक दिन आ पहुंची पहली पत्नी और फिर…

देश में एक्टर सोहाना सबा को पूछताछ के लिए ले जाया गया है। इस बात की पुष्टि ढाका मेट्रोपॉलिटन पुलिस के डिप्टी कमिश्नर मुहम्मद विल्बर रहमान ने गुरुवार रात की। इससे पहले एक्टर और डायरेक्टर मेहर अफरोज शॉन को भी हिरासत में ले लिया गया था। मेहर को ढाका के धनमंडी इलाके में उनके आवास से कस्टडी में लिया गया था।

Delhi Election के रिजल्ट से पहले बिहार चुनाव की तैयारी में जुटे PM मोदी, NDA सासंदों से की मुलाकात कर दिया जीत का मंत्र

एक्ट्रेस से की जा रही पूछताछ

डिटेक्टिव ब्रांच के प्रमुख रेजाउल करीम मल्लिक ने कहा कि मेहर को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में हिरासत में लिया गया है। उन्हें मिंटो रोड पर मौजूद डिटेक्टिव ब्रांच के ऑफिस में सवाल-जवाब करने के लिए ले जाया गया है। मेहर अफरोज को राज्य के खिलाफ साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं, अभी तक यह सामने नहीं आया है कि सोहाना सबा को किस अपराध के चलते पूछताछ के लिए बुलाया गया है। दोनों ही एक्ट्रेस से फिलहाल पूछताछ की जा रही है।

महाराष्ट्र चुनाव में हुई गड़बड़ी… राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर लगाए सनसनीखेज आरोप, कहा- वोटर बढ़ाकर बीजेपी को जिताया गया, सुप्रिया सुले-संजय राउत के साथ की PC

बांग्लादेश में इस समय पहले मेहर अफरोज शॉन पर एक्शन लिया गयाष वहीं, अब सोहाना सबा को भी घेर लिया गया है। मेहर को न सिर्फ हिरासत में लिया गया बल्कि गुस्साई भीड़ ने मेहर के गांव में मौजूद घर में आग लगा दी। उनके पिता मोहम्मद अली के घर पर आग लगा दी गई, जोकि जमालपुर सदर उपजिला में नारुंडी रेलवे स्टेशन के पास था।

उद्धव ठाकरे की पार्टी सांसदों के टूट को लेकर संजय राउत का एकनाथ शिंदे पर निशाना, कहा- ऑपरेशन बकरी है इसे…

कौन हैं सोहाना सबा?

सोहाना सबा बांग्लादेश की फिल्मी दुनिया का बड़ा नाम है। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। सोहाना सबा को “अयना” और “ब्रिहोन्नोला” जैसी फिल्मों में उनके रोल के लिए खूब जाना जाता है। इन रोल के बाद वो खूब चर्चा में बनी रही थीं।

Income Tax Slabs: मालामाल हुआ मिडिल क्लास, 12 लाख कमाई तक अब कोई इनकम टैक्स नहीं, 24 लाख के बाद 30% टैक्स, नए रिजीम में भी बड़ा कट, देखें टैक्स स्लैब

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m