कटक. ओडिशा के कटक जिले के मधुपटना इलाके से बांग्लादेशी नाबालिग लड़की के बचाव के मामले की जांच अब राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) को सौंप दी गई है। इस मामले ने मानव तस्करी के एक बड़े गिरोह का खुलासा किया है, जिसे जल्द ही एनआईए कोर्ट में पेश किया जाएगा।
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने 13 मार्च 2025 को एनआईए को यह मामला सौंपने के निर्देश दिए थे। इसके बाद NIA ने 21 मार्च 2025 को केस नंबर RC 6/2025 दर्ज कर औपचारिक रूप से जांच शुरू कर दी। 31 नवंबर 2024 को बचाई गई नाबालिग लड़की को रोजगार के झूठे वादे के तहत ओडिशा लाया गया था, लेकिन जांच में सामने आया कि उसे अवैध गतिविधियों और यौन शोषण में जबरन धकेला गया था।

6 तस्कर गिरफ्तार
लड़की के बचाव के बाद पुलिस ने इस तस्करी गिरोह से जुड़े छह लोगों को गिरफ्तार किया। एनआईए इस अंतरराष्ट्रीय मानव तस्करी नेटवर्क की गहराई से जांच कर मुख्य आरोपियों को न्याय के कटघरे तक पहुंचाने की कोशिश करेगी।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें