बांग्लादेश (Bangladesh) की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना (Sheikh Hasina) की पार्टी आवामी लीग पार्टी (Awami League) ने फेसबुक पर इमोशन वीडियो शेयर किया है. VIDEO में शेख हसीना ने तख्तापलट के दौरान हुई घटना का जिक्र किया है. पूर्व पीएम ने कहा ‘मैं और मेरी बहन शेख रेहाना जीवित रहने में कामयाब रहे. अगर हम 20-25 मिनट लेट हो जाते तो हमारी हत्या कर दी जाती.’

Champions Trophy 2025: DSP Siraj समेत इन 6 धुरंधरों का कटा पत्ता, चयनकर्ताओं ने पूरी तरह किया इग्नोर

बाग्लादेश में तख्तापलट के बाद से वहां के हालात खराब है. बाग्लादेश की स्थिति अब तक सामान्य नहीं हो पाया है. तख्तापलट के बाद से पूर्व पीएम भारत में रह रही है. इसी बीच पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने छात्र आंदोलन के दौरान उनकी राजनीतिक हत्या की साजिश का दावा किया है. जारी इमोशनल वीडियो में शेख हसीना ने कहा कि यह केवल ऊपरवाले की कृपा थी कि अपने राजनीतिक करियर में कई हत्या के प्रयासों से बच गईं.

New Income Tax Bill: बजट सत्र में मोदी सरकार लाएगी न्यू इनकम टैक्स बिल! जानें क्या हो सकते हैं बदलाव

वीडियो के जरिए खुलासा करते हुए उन्होंने कहा बीतें साल 5 अगस्त को छात्रों के नेतृत्व वाले हिंसक विरोध प्रदर्शन के दौरान ढाका से भागने के कुछ समय पहले उनकी और उनकी बहन की हत्या की कोशिश की गई. बता दें कि तख्तापलट के बाद हसीना बांग्लादेश से भागकर भारत के हिंडन एयरबेस पहुंची थीं, जहां से कथित तौर पर उन्हें भारत में किसी सेफहाउस में रखा गया है.

Champions Trophy 2025 के लिए भारतीय टीम का ऐलान, मोहम्मद शमी की टीम में हुई वापसी, देखें पूरा स्क्वाड

वहीं बाग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रमुख मुहम्मद यूनुस ने बीतें 23 दिसंबर को शेख हसीना के प्रत्यर्पण को लेकर भारत सरकार से अनुरोध किया था. हाल हीं में यह खबर निकल कर सामने आई थी कि भारत सरकार ने बांग्लादेश की पूर्व पीएम की वीजा अवधि बढ़ा दी है. यूनुस कई बार शेख हसीना के प्रत्यर्पण की मांग कर चुके हैं. बांग्लादेश में शेख हसीना के खिलाफ कई आपराधिक केस भी दर्ज किए गए हैं और अंतर्राष्ट्रीय अदालत में उनके खिलाफ अपराध दर्ज किया गया है. 

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m