कोलकाता। भारत में कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बांग्लादेश ने भारत से लगी अपनी सीमा रविवार से दो सप्ताह के लिए बंद कर दी है. इस संबंध में बांग्लादेश के विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने जानकारी देते हुए  कहा कि हम अपनी सीमाएं यात्रियों के लिए कुछ समय के लिए बंद कर रहे हैं.

विदेश मंत्री एके अब्दुल मोमेन ने रिपोर्टरों से चर्चा में कहा कि बांग्लादेश ने यह फैसला भारत में कोरोना के बढ़ते हुए संक्रमण को देखते हुए लिया है. उन्होंने बताया कि सड़क के जरिए लोगों की आवाजाही दो सप्ताह के लिए बंद रहेगी, लेकिन दोनों देशों के बीच सामानों की आवाजाही होती रहेगी.

Read more : Chattisgarh Extends Lockdown Till May 5 Amid Covid-19 Spike 

बांग्लादेश इसके पहले कोरोना संक्रमण को देखते हुए 14 अप्रैल से हवाई यात्रा पर पहले ही पाबंदी लगा चुका है. इसके बाद अब सड़क मार्ग से भी आवाजाही पर रोक लगा दी है. दो सप्ताह में स्थिति सुधरने के बाद आवाजाही शुरू होने की संभावना व्यक्त की जा रही है.

इसे भी पढ़ें : मीटिंग में मोदी सरकार पर बिफरे मंत्री सिंहदेव, कहा- 150 रुपये की वैक्सीन 400 में, यह तुगलकी…