Bank 5 Days Working Proposal: बैंकों में काम करने वाले कर्मचारियों को जल्द ही बड़ा तोहफा मिल सकता है. लंबे समय से बैंक कर्मचारियों की यूनियनें मांग कर रही हैं कि उन्हें भी 5 दिन काम करने की सुविधा का लाभ दिया जाए. फिलहाल बैंक कर्मचारियों को महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी मिलती है. लेकिन बैंक कर्मचारियों की मांग है कि उन्हें हर शनिवार को छुट्टी दी जाए.
सरकार ने पेश की योजना
वित्त राज्य मंत्री डॉ. भागवत कराड ने राज्यसभा में बताया कि भारतीय बैंक संघ ने सभी शनिवार को छुट्टी देने का प्रस्ताव दिया है. भारतीय बैंक संघ और बैंक संघ के बीच हुए समझौते के बाद साल 2015 से हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी का प्रावधान शुरू किया गया. जिसके बाद हर महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को छुट्टी अनिवार्य कर दी गई. देश के सभी सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक.
अब सार्वजनिक और निजी क्षेत्र के बैंक सप्ताह में केवल पांच दिन काम करने की मांग कर रहे हैं. खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक इस मुद्दे को कई बार उठा चुके हैं. देशभर के बैंकों में 15 लाख से ज्यादा कर्मचारी काम करते हैं.
क्या है बैंक यूनियन की मांग?
सभी बैंक कर्मचारियों को उम्मीद है कि उन्हें जल्द राहत मिल सकती है. वहीं, भारतीय बैंक संघ ने पांच दिनों के लिए बैंकों में कार्य संस्कृति की अनुमति दे दी है. लेकिन अभी तक आरबीआई और वित्त मंत्रालय से मंजूरी नहीं मिल पाई है. इसके साथ ही एसोसिएशन ने बैंक कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी की भी मांग की है.
वित्त राज्य मंत्री भागवत कराड ने हर शनिवार को छुट्टी के प्रस्ताव के बारे में सदन को जानकारी दी. लेकिन इस प्रस्ताव को स्वीकार किया गया है या नहीं, इसकी जानकारी उन्होंने नहीं दी है. एक रिपोर्ट के मुताबिक, अगर शनिवार की छुट्टी का प्रस्ताव मान लिया जाता है तो बैंकों में काम के घंटे बढ़ाए जा सकते हैं. उन्हें हर दिन 40 मिनट ज्यादा काम करना पड़ सकता है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक