नईदिल्ली. बिहार  के मुजफ्फरपुर जिले के सरैया में लुटेरों ने गुरुवार को एक्सिस बैंक के कैश वेन के गार्ड को गोली मारकर दिनदहाड़े 52 लाख रुपए लूट कर ले भागे.

जानकारी के अनुसार, मुजफ्फरपुर के मिठनपुर स्थित एक्सिस बैंक से कैश वेन में ड्राइवर और गार्ड 40 किमी दूर सरैया बाजार स्थित एटीएम में पैसे डालने के लिए निकले थे. सरैया पहुंचने से पहले टोल प्लाजा के पास पीछा कर रहे स्कार्पियो सवार लुटेरों ने ओवरटेक वेन को रोक लिया और गार्ड को गोली मारकर रखी हुई रकम को लेकर भाग गए. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को दो कारतूस मिला है. वहीं घटना में गंभीर रूप से घायल गार्ड को अस्पताल में दाखिल कराया गया है.