रवि, दतिया। दतिया में दिन दहाड़े बैंक कर्मचारी को अज्ञात बाइक सवार ने गोली मार दी और डेढ़ लाख रूपए लूटकर भाग निकला। घटना के बाद घायल पुलिस के पास पहुंचा और मामले की शिकायत दर्ज करवाई।

इसे भी पढ़ें : सीबीआई अफसर बनकर लूटपाट करने वाले 5 गिरफ्तार, ऐसे जमाते थे धौंस

मामला दतिया भांडेर रोड क्रेशर के पास का है। जब बैंक कर्मचारी राजा यादव वसूली कर वापस दतिया लौट रहे थे। तभी अज्ञात बाइक सवार बदमाश ने उस पर हमला कर दिया और उसे गोली मारकर डेढ़ लाख रुपए से भरा बैग छीनकर फरार।

गोली लगने से बैंक कर्मी घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए 108 एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भेजा गया। घायल अवस्था में बैंककर्मी एम्बुलेंस से सिविल लाइन थाने पहुंचा और घटना की शिकायत दर्ज कराई।

इसे भी पढ़ें : BREAKING : विधानसभा में कांग्रेस विधायक ने फाड़े अपने कपड़े, लगाए ये गंभीर आरोप