कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। बैंक गोल्ड लोन फ्रॉड मामले में कोर्ट ने बड़ा आदेश दिया है। साल 2020 में नकली सोना गिरवी रखकर बैंक से लाखों के फ्रॉड मामले में कोर्ट के आदेश पर पांच साल बाद एफआईआर दर्ज हुई है।

1 नवंबर महाकाल भस्म आरती: मस्तक पर बेलपत्र अर्पित कर बाबा महाकालेश्वर का आभूषणों से श्रृंगार, 

नकली सोना गिरवी रखने वाली महिला पूनम सिरोलिया और लोन मंजूर करने वाले बैंक कर्मी समेत सोने के आभूषणों का मूल्यांकन करने वाले बीपी ज्वेलर्स पर FIR दर्ज हुई है।

MP Foundation Day: 70 साल का हुआ मध्य प्रदेश, मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने प्रदेशवासियों को दी राज्य स्थापना

इंडियन ओवरसीज बैंक में हुआ था फ्रॉड

दरअसल ग्वालियर के दीनदयाल नगर स्थित इंडियन ओवरसीज बैंक में फ्रॉड हुआ था। 2022 से बैंक प्रबंधन द्वारा की शिकायतों के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई थी। स्थानीय पुलिस, EOW ग्वालियर और भोपाल में भी शिकायत की गई थी। बैंक प्रबंधन ने कार्रवाई नहीं होने पर कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था। कोर्ट के हस्तक्षेप से महाराजपुरा थाना पुलिस ने मामला दर्ज किया था। आरोपियों की तलाश और आगे की जांच में पुलिस जुटी है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H