राजीव मिश्रा,भिलाई । यदि आप सोना गिरवी रखकर लोन दे रहे है तो सावधान हो जाईये.कही ऐसा ना हो की कोई नकली सोना​ गिरवी रखकर आपको लाखो रूपये का चूना लगा दे. क्योकि इस गिरोह के सरगाना इतने शातिर थे कि वे नाकली सोना गिरवी रखकर बैंको को भी चूना लगाने से बाज नहीं आये.

ऐसा ही एक मामला भिलाई में तब देखने मिला जब पुलिस ने नकली सोना बैंको में गिरवी रखकर लोन लेने वाले एक गिरोह का भंडाफोड किया. पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके पास से लगभग दो लाख रूपये नगद सहित कई मोबाईल और एटीएम कार्ड बरामद किये है. पकड़े गये आरोपियों के तार बिहार और पश्चिम बंगाल जुडे हुए बताये जा रहे है. गिरफ्तारी के बाद इन आरोपीयों ने रायपुर,बिलासपुर सहित भिलाई में लाखो रूपये की ढ़गी किये जाने की बात कबूल की है. पकड़े गये अरोपीयों के नाम सोनू यादव, दिनेश शाहा, चिरंजीत शाहा व बंटी शाहा है.

बताया जा रहा है कि मण्णपुरम फाईनेंस लिमि.गोन्ड लोन के एरिया मैनेजर जगन्नाथ साहू ने पुलिस को सूचना की उनके यहा दो लोग सोना गिरवी रखकर लोन लेने है और उन्होंने आईडी प्रूफ में आधार कार्ड दिया है. जिसमें नाम,पता और नम्बर तो अलग अलग है लेकिन फोटो एक ही व्यक्ति की है. जिसके बाद पुलिस भी मौके पर पहुंचकर सोना गिरवी रखने आये युवको से पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान इन युवको ने बताया की यहा आने के पहले इन्होंने महाराजा चौक शाखा पदम्नाभपुर स्थित मण्णपुरम बैंक मे भी 93.5 ग्राम सोने के जेवर गिरवी रख कर 190000/रूपये का लोन लिया है. इसके बाद पुलिस ने इन दोनों युवक सोनू यादव और दिनेश शाहा गिरफ्तार की पूछताछ की तो उन्होेंने उनके साथ दो अन्य व्यक्यिों होने की बात कही जिन्हें पुलिस इन दोनों की निशानदेही पर स्टेशन रोड़ स्थित एक निजी होटल से गिरफ्तार कर लिया.

पकड़े गये चारो आरोपियों के पास से पुलिस ने 04 मोबाईल सेट, 11 एटीएम कार्ड अलग अलग बैंक के, 07 आधार कार्ड अलग अलग नाम से, 04 वोटर आई डी अलग अलग नाम से व एक मिनी इलेक्ट्रिनिक तौल मशीन, एक पेन कार्ड, 02 सेट नकली सोने के हार अंगुठी, झुमके एवं 190000/रू नगदी बरामद किया गया है.