Bihar Crime: बिहार के सहरसा में एक बैंक मैनेजर राकेश रौशन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय बैंक मैनेजर के घर में कोई नहीं था। पत्नी और बच्चे शादी समारोह में शामिल होने के लिए गोड्डा गए थे। घटना सदर थाना क्षेत्र के न्यू कॉलोनी का है, मृतक का परिवार किराए के मकान में रह रहा था।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक राकेश रौशन सुबह में उठकर हर रोज टहलने जाते थे, लेकिन आज जब कमरे का दरवाजा नहीं खुला। तब आस-पास में रहने वाले लोगों को किसी अनहोनी का शक हुआ। पड़ोसियों ने इस बात की सूचना उनके परिवार और पुलिस को दी।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि कमरे से किसी तरह का कोई मुवमेंट नहीं आ रहा है, जिसके बाद दरवाजा तोड़कर कमरे के अंदर प्रवेश किया गया, जहां कमरे में बैंक मैनेजर का शव फंदे से लटका हुआ मिला।
पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया और उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही परिजनों के बीच कोहराम मच गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। राकेश रौशन ने यह कदम क्यों उठाया? इसका पता अभी नहीं चल पाया है। पुलिस सभी बिन्दुओं पर मामले की जांच कर रही है। परिवार वालों से भी पूछताछ की जा रही है।
मृतक मूल रूप से बिहार के दरभंगा जिले के निवासी थे। घटनास्थल से पुलिस को सुसाइड नोट नहीं मिला है। इलाके के लोग भी इस घटना से हैरान हैं। इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है कि मैनेजर साहब ने ऐसा कदम क्यों उठा लिया? पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही घटना के सही कारणों का पता चल पाएगा। मृतक राकेश रौशन IDBI बैंक में मैनेजर थे।
ये भी पढ़ें- पिकअप वैन ने व्यापारी को मारी जोरदार टक्कर, हादसे में चली गई जान, घर में मचा कोहराम
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

