BOB Recruitment 2022: बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो बैंक की ऑफिशियल साइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं.

बैंक ऑफ बडौदा (Bank Of Baroda) में असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट (Assitant Vice President) और आईटी प्रोफेशलन के अलावा कई पदों पर नौकरियां निकाली गई है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने विभिन्न पदों के लिए आवेदन मांगे हैं. अगर आप भी नौकरी की तलाश कर रहे हैं, तो बैंक की ऑफिशियल साइट bankofbaroda.in पर जाकर अप्लाई (Online Apply) कर सकते हैं. अप्लाई करने की आखिरी तिथि 1 फरवरी 2022 है.

    पदों का विवरण

  •     क्षेत्र प्राप्य प्रबंधक: 50 पद.
  •     असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट: 50 पद.
  •     क्षेत्रीय प्राप्य प्रबंधक: 48 पद.
  •     जोनल रिसीवेबल्स मैनेजर: 21 पद.
  •     एमआईएस मैनेजर: 4 पद.
  •     प्रोसेस मैनेजर: 4 पद.
  •     असिस्टेंट वाइस प्रेसिडेंट – प्रोडक्ट मैनेजर: 3 पद.
  •     नेशनल रिसीवेबल्स मैनेजर: 3 पद.
  •     वाइस प्रेसिडेंट/स्ट्रैटेजी मैनेजर: 3 पद.
  •     उप. वाइस प्रेसिडेंट/स्ट्रैटेजी मैनेजर: 3 पद.
  •     वेंडर मैनेजर: 3 पद.
  •     हेड स्ट्रैटेजी: 1 पद.
  •     नेशनल मैनेजर टेलीकॉलिंग: 1 पद.
  •     हेड प्रोजेक्ट एंड प्रोसेस: 1 पद.
  •     कंप्लायंस मैनेजर: 1 पद.
  •     शिकायत प्रबंधक: 1 पद.
  •     सहायक वाइस प्रेसिडेंट/स्ट्रैटेजी मैनेजर: 1 पद.

आवेदन शुल्क

सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति, पीडब्ल्यूडी और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये का भुगतान करना होगा. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे विवरण और अपडेट के लिए नियमित रूप से बैंक की वेबसाइट​ (Website)​ www.bankofbaroda.in/career पर नजर रखें.

India’s Got Talent : एक बार फिर दिखी Badshah की दरिया दिली, ऐसे की कंटेस्टेंट की मदद …