रायपुर- राजधानी के करीब स्टेट बैंक आॅफ इंडिया की मांढर शाखा में हुई डकैती में छत्तीसगढ़ विधानसभा के प्रमुख सचिव देवेंद्र वर्मा के लाॅकरों पर भी डकैतों ने हाथ साफ कर दिया. लाॅकर में लाखों रूपए की ज्वेलरी रखी गई थी. घटना की जानकारी मिलते ही बैंक पहुंचे देवेंद्र वर्मा ने कहा कि- 35 सालों की नौकरी के दौरान जोड़ी गई जमापूंजी बैंक के लाॅकर में रखी थी. सर्विस के दौरान पत्नि के लिए जो ज्वेलरी खरीदी थी, वह भी चली गई. मेरी पत्नि डिप्रेशन में आ गई हैं. उन्होंने कहा कि- मुझे लगता है, मेरी पूरी जिंदगी चली जाएगी, लेकिन जो चला गया उसके वापस मिलने की गुंजाइस कम ही है.

देवेंद्र वर्मा ने लल्लूराम डॉट कॉम से बातचीत करते हुए कहा कि बैंक में उनके 24 और 36 नंबर के दो लाॅकर थे. 24 नंबर का लाॅकर टूटा पाया गया है. इस लाॅकर में ही जीवन भर की गाढ़ी कमाई रखी गई थी. नगदी कुछ भी नहीं था, लेकिन जीवन भर की नौकरी के बाद जो कुछ भी ज्वेलरी जोड़ी गई, उसे लाॅकर में रखा गया था. देवेंद्र वर्मा ने लल्लूराम डाॅट काॅम से हुई बातचीत में कहा कि- एसबीआई से अब भरोसा टूट गया है. सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम बैंक में नहीं थे. क्लेम कर पाना भी मुश्किल हैं, क्योंकि लाॅकर इश्यू करने के दौरान बैंक प्रबंधन दस्तावेजों में दस्तखत करा लेते हैं कि लाॅकर में रखी गई चीजों की जिम्मेदारी बैंक की नहीं होगी. उन्होंने कहा कि बैंक ने ग्राहकों के साथ विश्वासघात किया है. खाताधारक बैंक के भरोसे के चलते जीवन भर की पूंजी लाॅकरों में रखते हैं.

 

 

देवेंद्र वर्मा ही नहीं बल्कि ऐसे कई दूसरे भी हैं, जिन्होंने एसबीआई की मांढर शाखा में अपनी जिंदगी भर की गाढ़ी कमाई लाॅकर में इस उम्मीद के साथ जमा कर रखी थी कि भविष्य सुनहरा बना रहे. भविष्य की तमाम बुनियादी जरूरतों की पूर्ति जमापूंजी से की जा सके, लेकिन शातिर बदमाशों ने उम्मीदों को धराशायी कर दिया.

इधर एसबीआई के असिस्टेंट बैंक मैनेजर विभांशु कटियार ने जानकारी देते हुए कहा कि बैंक में 56 लाॅकर थे, जिसमें से 13 लाॅकर तोड़े गए. इनमें से 11 लाॅकर खाली थे. बैंक के चेस्ट को काटकर डकैतों ने 9 लाख रूपए की चोरी की. विभांशु कटियार का कहना है कि जांच के बाद चोरी का आंकड़ा साफ हो पाएगा. लेकिन अनुमान है कि करोड़ों रूपए की ज्वेलरी पर डकैतों ने हाथ साफ किया है.

बैंक में हुई डकैती की सूचना मिलने ही प्रभारी आईजी दिपांशु काबरा भी बैंक पहुंचे. उन्होंने जांच में जुटी पुलिस टीम को जरूरी दिशा निर्देश दिए. जांच के लिए पुलिस ने डाॅग स्क्वाड की भी मदद ली. फिलहाल डकैती के बाद पुलिस विवेचना में जुटी हुई है.