दरअसल, हर रविवार को सभी बैंक बंद रहते हैं। इसके अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को भी बैंकों में छुट्टी रहती है। इस साल दिसंबर में भी शनिवार और रविवार के साथ पच्चीस दिसंबर की छुट्टी शुक्रवार को पड़ रही है। जिसके चलते शुक्रवार, शनिवार व रविवार को लगातार तीन दिन सभी बैंक बंद रहेंगे। इसलिए अगर आपको बैंक से जुड़े कोई काम है तो अभी निपटा लें।
वैसे तो इस साल दिसंबर महीने में एक ही राष्ट्रीय अवकाश पड़ रहा है। वो है क्रिसमस। इस साल शुक्रवार को क्रिसमस का अवकाश पड़ रहा है। इस लिहाज से 25 को बैंक बंद रहेंगे। इसके अलावा 26 दिसंबर को चौथा शनिवार है इस वजह से बैंकों में छुट्टी रहेगी और संडे को तो बैंक बंद रहता ही है। बैंक अधिकारी भी लोगों से बैंक से संबंधित कामों को अभी से निपटाने की सलाह दे रहे हैं। बैंकों का ये तीन दिवसीय अवकाश इसी हफ्ते पच्चीस दिसंबर से शुरू हो रहा है।