दिल्ली. इस समय देश में कोरोना की दूसरी लहर ने तबाही मचा रखा है. इसबीच कई वैज्ञानिक और शोध संस्थान अगाह कर चुके हैं कि मई माह इस से भी घातक साबित हो सकता है. इसी को देखते हुए बैंकों की संस्था एसएलबीएस बैंक कर्मियों के काम काज करने के समय को घटाने की मांग कर रही है. इन सभी के बीच मई माह में बहुत सी शादी से लेकर लोगों को बैंक से जुड़े तमाम काम भी है. ऐसे में बैंक हॉलिडे रहने पर लोगों को दिक्कत होगी.
ऐसे में यह खबर आप के लिए बहुत काम की साबित हो सकती है. मई माह में बैंकों के काम करने का समय कम हो या न हो, लेकिन बैंक 12 दिनों तक बंद जरूर रहेगा. इसकी वजह बैंकों की हॉलिडे होना है. अगर इस बीच आप को कोई काम है तो इसे पहले ही निपटा लें. अन्यथा आप को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. क्यों कि 12 दिनों तक बैंक का हॉलिडे रहेगा.
12 दिनों बंद रहेंगे बैंक देखें पूरी लिस्ट
1 मई 2021- महाराष्ट्र दिन के साथ ही मजदूर दिवस. इस वजह से कोलकाता, मुंबई, पटना, हैदराबाद, गुहवाहटी, बेंगलुरु, नागपुर, चेन्नई और तिरुवंतपुरम में बैंक बंद रहेंगे.
2 मई 2021- रविवार की छुट्टी बैंक बंद रहेंगे.
7 मई 2021- जुमत एल विदा रमजान का आखिरी जुम्मा नमाज पढ़ा जाएगा. ऐसे में जम्मू कश्मिर और श्रीनगर के बैंक बंद रहेंगे.
8 मई 2021- महीने का दूसरा शनिवार पर बैंक की छुट्टी रहेगी.
9 मई 2021- रविवार की छुट्टी.
13 मई 2021- Id-Ul-Fitr है. इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
14 मई 2021- रमजान ईद, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंति के चलते बैंकों की छुट्टी रहेगी.
16 मई 2021- रविवार की छुट्टी.
22 मई 2021- महीने का चौथा शनिवार है. बैंकों की छुट्टी रहेगी.
23 मई 2021- रविवार की छुट्टी.
26 मई 2021- इस दिन बुद्ध पूर्णिमा है इसी लिए बंद रहेंगे.
30 मई 2021- रविवार की छुट्टी.
आपको बता दें कि यह सभी बैंक हॉलीडे RBI की बेवसाइट के मुताबिक है. इनमें कई छुट्टियां ऐसी है जो स्थानीय और राज्य स्तर पर प्रभावी होती है. ऐसे में उक्त राज्य में ही बंद रहेंगे. दूसरे राज्यों के बैंक खुले रह सकते हैं. साथ ही शनिवार और रविवार लगभग देश के सभी राज्यों में बैंकों की छुट्टी रहती है.