दक्षिण राजस्थान की यह हॉट सीट बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट से भारतीय आदिवासी पार्टी (BAP) प्रत्याशी राजकुमार रोत 1,14,808 मतों से आगे चल रहे हैं. तो वहीं, भारतीय जनता पार्टी के महेन्द्रजीत सिंह मालवीया दूसरे नंबर पर चल रहे हैं.

बता दें कि इस सीट पर 26 अप्रैल को दूसरे चरण के तहत मतदान हुआ है। बता दें कि 72.77 फीसदी मतदान हुआ था यहां, राजस्थान में दूसरा सबसे ज्यादा है। बांसवाड़ा-डूंगरपुर लोकसभा सीट में इस बार बीजेपी के महेंद्रजीत सिंह मालवीया, BAP प्रत्याशी राजकुमार रोत और कांग्रेस के सेंबल से चुनाव लड़ रहे अरविंद डामोर के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है।

अगर 2019 के लोकसभा चुनाव की बात करें तो बांसवाड़ा सीट में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी कनकमल कटारा ने जीत दर्ज की थी। उन्हें 711709 वोट मिले थे। कनकमल कटारा ने कांग्रेस उम्मीदवार ताराचंद भगोरा को 305464 वोटों से मात दी थी। जानकारी के अनुसार, भंवर जितेंद्र सिंह को 2019 के लोकसभा चुनाव में कुल 406245 वोट मिले थे।