Ahmedabad: BAPS के अध्यक्ष पूज्य महंत प्रमुख स्वामी महाराज के 75 शानदार साल का जश्न साबरमती की पावन धारा के अलौकिक दृश्य का गवाह बनी. यहां भव्य प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव के समापन समारोह का आयोजन किया गया. इस मौके पर खुद Central Home Minister शाह और Gujrat CM भूपेन्द्र पटेल भी मौजूद रहे.BAPS के अध्यक्ष पूज्य महंत स्वामी महाराज, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और अन्य विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति में प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव का भव्य समापन समारोह का आयोजन किया गया.प्रमुखस्वामी महाराज और महंत स्वामी महाराज की छवियों सहित रामायण, भगवद्गीता, श्रीमद् भागवत, वचनामृत आदि ग्रंथों में वर्णित संत-लक्षणों को दर्शाते फ्लोट्स इसके प्रमुख आकर्षण बने. 9 December तक अटल ब्रिज और सरदार ब्रिज के बीच फ्लोट्स प्रदर्शित रहेंगे.
यहां पचास हजार भक्तों द्वारा सामूहिक आरती के दौरान अद्भुत दृश्य अलोकित हुए. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रमुखस्वामी महाराज ने अपने जीवन के नौ दशकों तक अत्यंत कर्मठता से कार्य करते हुए मानवसेवा के अनेक क्षेत्रों में अपना संपूर्ण जीवन समर्पित किया है. प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव वास्तव में जनजन का उत्सव है.
साबरमती नदी के तट पर आयोजित इस प्रभावशाली सभा में 75 साल पहले 1950 में बी.ए.पी.एस. के संस्थापक ब्रह्मस्वरूप शास्त्रीजी महाराज द्वारा अहमदाबाद की आंबलीवाली पोल में प्रमुखस्वामी महाराज को आजीवन अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किए जाने की ऐतिहासिक क्षण की स्मृति मनाई गई.
Evening 5:45 बजे भारत सरकार के गृहमंत्री अमित शाह ने गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेन्द्र पटेल और माननीय उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी महोत्सव स्थल पर पधारे. बी.ए.पी.एस. के वरिष्ठ संतों ने उनका स्वागत किया. कार्यक्रम का शुभारंभ प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव के परिचयात्मक वीडियो से हुआ, जिसके पश्चात् बी.ए.पी.एस. के युवाओं द्वारा विषय-आधारित नृत्य प्रस्तुत किया गया.
साबरमती के आकाश को आलोकित करती भव्य आतिशबाज़ी के बीच प्रमुख वरणी अमृत महोत्सव की जय के घोष के साथ इस ऐतिहासिक उत्सव का समापन हुआ. महोत्सव ने सभी को प्रमुखस्वामी महाराज के जीवन से विनम्रता, श्रद्धा और निष्काम सेवा जैसे शाश्वत मूल्यों को आत्मसात करने की प्रेरणा दी.पूज्य महंत स्वामी महाराज की प्रेरणा से पिछले तीन महीनों से इस महोत्सव की तैयारियां चल रही थीं, जिसमें लगभग 20 सेवा विभागों के 7000 से अधिक स्वयंसेवकों ने दिन-रात सेवा की.
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक


