रायपुर. जल्द ही राजधानीवासी बापू की कुटिया का लुत्फ उठा सकेंगे. इसके निर्माण के लिए कलेक्टर ने स्वीकृति दे दी है. जिसके अतर्गत शहर में 50 जगहों पर बापू की कुटिया का निर्माण कराया जाएगा. इसके लिए शासन से 6 करोड़ 76 लाख रूपए की स्वीकृती जारी की गई है. यह राशि जिला निराश्रित निधि से दी जायेगी.
कलेक्टर ओ.पी. चौधरी ने बताया कि वृद्धजनों के एकांकीपन को दूर करने के लिए बापू की कुटिया का निर्माण कराया जा रहा है.इसके लिए प्रबंध संचालक स्मार्ट सिटी लिमिटेड रायपुर को एजेंसी नियुक्त किया गया है. संचालन की संपूर्ण व्यवस्था निर्धारित करने के बाद ही किसी स्थान पर बापू की कुटिया का निर्माण किया जाएगा. अधिक से अधिक संख्या में सामाजिक संस्थाओं और रजिस्टर्ड वेलफेयर एसोसिएशन आदि से संचालन के लिए सम्पर्क किया जाएगा. बापू की कुटिया के निर्माण के लिए जनसामान्य से भी दान कर सहयोग करने की अपील कलेक्टर ने की है.
गौरतलब है कि वर्तमान जीवन शैली ने बुजुर्गो में एकांकीपन ला दिया है.जीवन के इन अंतिम क्षणों के अकेलेपन को दूर करने के लिए बापू की कुटिया में मनोरंजन की समस्त सुविधाएं जैसे टेलीविजन, कैरम, शतरंज उपलब्ध कराया जाएगा. बापू की कुटिया का निर्माण शहर के विभिन्न उद्यानों और खाली जगहों पर किया जाएगा जिससे अधिक से अधिक बुजुर्ग सम्मिलित हो सकें. बापू की कुटिया में बुजुर्ग अपने अन्य हमउम्र के साथ विचारों का अदान-प्रदान कर एकांकीपन दूर कर सकेंगे. साथ ही इन बुजुर्गो के लिए माना में 18 एकड़ में 100 सीटर ओल्ड एज होम का निर्माण किया गया है.