Barabanki News. सोमवार को बाराबंकी में सपा के ब्लाक प्रमुख मसौली रईस आलम के गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत वर्मा निवासी ग्राम इंधौलिया थाना जैदपुर की करोड़ों रुपए की संपत्ति पर प्रशासन व पुलिस की टीमों ने संयुक्त कार्यवाई में बुलडोजर चलवाकर ध्वस्त करवाया. जिसके बाद भूमाफियाओं मे हड़कंप मचा हुआ है.

कूट रचित दस्तावेजों को लगाकर लोगों की संपत्तियों के बैनामे करवाने वाले सपा से ब्लाक प्रमुख रईस आलम पुत्र नूर आलम निवासी ग्राम पल्हरी थाना सफदरगंज बाराबंकी में दर्ज मुकदमे में वांछित रईस के गैंग के सक्रिय सदस्य अमरजीत वर्मा जो पूर्व में धारा 420 में जेल भी जा चुका है. उसके विरुद्ध दर्ज मुकदमे मे पुलिस ने पूर्व में नोटिस देकर पूछा था कि आप ग्राम समाज की बंजर भूमि पर कब्जा किए हुए है जो गलत है. फिर भी अमर जीत कोई जवाब नहीं दे रहा था. अंत में तहसील प्रशासन ने डोजियर में अमरजीत का खुलासा कर दिया और सोमवार को उसके गांव इंधौलिया पहुंचकर बंजर भूमि पर बनाई गई आलीशान कोठी नुमा मकान पर बुलडोजर चलवाकर ध्वस्तीकरण करवा दिया.

इसे भी पढ़ें – BJP MLA का Video वायरल : हमारे प्रत्याशी के खिलाफ न लड़ें चुनाव, नहीं तो घर भेजेंगे बुलडोजर, भाजपा विधायक का बेतुका फरमान

एसपी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि अमरजीत वर्मा पर सफदरगंज थाने में दर्ज गैंगस्टर के मुकदमे में स्थानीय व जैदपुर थाने की पुलिस एसडीएम नवाबगंज विजय कुमार त्रिवेदी नायब तहसीलदार केपी सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी) डा. अखिलेश नारायण सिंह, सीओ सदर सुमित त्रिपाठी, प्रभारी निरीक्षक जैदपुर धीरेंद्र कुमार सिंह, थानाध्यक्ष सफदरगंज अभिषेक तिवारी के साथ भारी पुलिस बलो ने पहुंचकर बंजर भूमि पर बनाए गए आलीशान कोठीनुमा मकान बुलडोजर के माध्यम से ध्वस्त करवाया और साफ कर दिया कि गलत कृत्यों की सजा इससे मुनासिब कुछ भी नहीं है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक