बाराबंकी. कोठी थाना क्षेत्र के डफरापुर कस्बे से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकार आप हैरान रह जाएंगे. यहां झोलाछाप दो डॉक्टर ने यूट्यूब से देखकर एक महिला की पथरी का ऑपरेशन कर दिया. इस दौरान महिला की तड़प तड़पकर मौत हो गई. वहीं इस घटना के बाद से दोनों डॉक्टर फरार हैं. पुलिस दोनों की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के मुताबिक ये मामला एक निजी क्लीनिक का बताया जा रहा है. इस क्लीनिक का नाम दामोदर औषधालय कोठी है. यहां चाचा-भतीजा मिलकर क्लीनिक चलाते हैं. बताया जा रहा है कि ज्ञानप्रकाश मिश्रा और उसका भतीजा विवेक कुमार मिश्रा दोनों बिना किसी डिग्री के क्लीनिक चला रहे थे. इसी क्रम में दोनों ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर गॉल ब्लैडर स्टोन (पथरी) का ऑपरेशन किया.

इसे भी पढ़ें : 2 साल बाद मिला न्याय: बेटे की हत्या करने वाली सौतेली मां को उम्रकैद, TV सीरियल देखकर रची थी हत्या की साजिश

इस ऑपरेशन से महिला की पथरी तो नहीं निकली, लेकिन उसकी महत्वपूर्ण नसें कट गईं. नस कटने और अत्यधिक खून बहने और भयंकर दर्द से महिला ने अस्पताल में दम तोड़ दिया. इसकी सूचना परिजनों को लगते ही उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ प्रदर्शन करना शुरू कर दिया. परिजन शव लेकर सड़क पर बैठ गए. हालांकि पुलिस ने जैसे -तैसे उन्हें शांत कराया. फिलहाल पुलिस ने दोनों डॉक्टरों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है. वहीं दोनों की तलाश जारी है.