CG News: प्रतीक चौहान. सुबह 8 बजकर 20 मिनट में कंट्रोल रूम से एक मैसेज आरपीएफ के पास पहुंचता है. जिसमें ये बताया जाता है कि सेरीखेड़ी के पास एक ट्रेन हादसा हो गया है. इसमें बाराती गाड़ी में सवार लोग और लोको पायलट समेत 8 लोग घायल हो गए है.

 बिना देरी किए टीम करीब 8:35 बजे मौके पर पहुंच गई. जिसके बाद आरपीएफ की टीम को पता चला कि ये मॉकड्रिल है. इस दौरान रेलवे के कुछ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. बता दें कि पिछले कई दिनों से दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में लगातार रेल हादसे हो रहे है. यही कारण है कि कर्मचारियों की मुस्तैदी को देखने के लिए समय-समय पर ऐसे मॉड्रिल लिए जाते है.

हालांकि इस क्षेत्र में पिछले दिनों एक व्यक्ति ने ट्रेन से कटकर सुसाइड कर लिया था. वहीं कुछ दिन पहले इसी क्षेत्र में गुजरा फाटक के पास ग्रामीणों ने ट्रैक में हंगामा भी किया था. जिसके बाद लोकल पुलिस की मदद से उन्हें वहां से हटाया गया था. संभवतः यही कारण है कि रेलवे के अधिकारियों ने इसी क्षेत्र को मॉकड्रिल के लिए चुना.