शेखपुरा। जिले के बरबीघा बायपास पर शुक्रवार की देर शाम ऐसा मंजर देखने को मिला जिसने पूरे इलाके को शोक में डूबो दिया। करमनचक गांव के पास तेज रफ्तार में आमने–सामने से टकराईं दो बाइकों ने तीन परिवारों को उजाड़ दिया। हादसे में 20 वर्षीय संटू कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि नवलेश कुमार (25) और श्री कुमार (22) गंभीर रूप से घायल होकर जिंदगी-मौत से लड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार दोनों बाइकें तेज रफ्तार में थीं। अचानक आमने-सामने आने से जोरदार टक्कर हुई और तीनों युवक दूर जाकर गिरे। संटू के सिर पर गंभीर चोटें आईं और डॉक्टरों ने बताया कि हेलमेट न पहनने की वजह से उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बाधित बाइकों को जब्त कर जांच शुरू कर दी है।

अस्पताल में मातम

बरबीघा अस्पताल का माहौल हृदय विदारक था। बेटे का शव देखते ही संटू की मां बार–बार चीख पड़ती उनकी विलाप सुनकर हर किसी की आंखें भर आईं। पिता दिलीप राम, जो राजमिस्त्री है का सपना था कि संटू पढ़-लिखकर अफसर बने और घर की मुश्किलें दूर करे लेकिन हादसे ने उनके सारे सपने पलभर में खत्म कर दिए। करमनचक गांव में मातम पसरा है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ते पर तेज रफ्तार आम बात है और प्रशासन को रफ्तार नियंत्रण व हेलमेट चेकिंग को कड़ाई से लागू करना चाहिए। लोगों ने आवाज उठाई है कि यदि सड़क सुरक्षा पर ध्यान दिया जाए तो कई जिंदगियां बच सकती हैं।यह हादसा फिर याद दिलाता है सड़क पर एक गलती, पूरी जिंदगी को उजाड़ सकती है।