बरेली. सिटी मजिस्ट्रेट अलंकार अग्निहोत्री के इस्तीफे का पत्र सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है. हालांकि इस पत्र की अब तक कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं है. लेकिन इस पत्र के वायरल होते ही प्रशासनिक गलियारों में चर्चाओं का बाजार गर्म है. मजिसट्रेट की एक फोटो भी सामने आई है जिसमें वे पोस्टर लेकर खड़े दिख रहे हैं. पोस्टर में लिखा है ‘UGC_ROLL BACK काला कानून वापस लो, शंकराचार्य और संतों का ये अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान, BOYCOTT BJP, BOYCOTT BRAHMAN MPMLA’.

वायरल पत्र में प्रयागराज माघ मेले में शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद के शिष्यों से स्थानीय प्रशासन द्वारा मारपीट करने और भारत सरकार द्वारा जारी UGC रेगुलेशन्स 2026 का जिक्र कर उत्तर प्रदेश प्रान्तीय सिविल सेवा से त्यागपत्र देने के बात कही गई है. जानकारी के मुताबिक सिटी मजिस्ट्रे का मोबाइल नंबर भी बंद आ रहा है. ऐसे में स्थिति को लेकर असमंजस और बढ़ गया है.

इसे भी पढ़ें : अब बिना और देरी किये… गणतंत्र दिवस पर मायावती की भारत सरकार से बड़ी मांग, कहा- भारत रत्न…

पत्र में लिखा है कि ‘मैं अलंकार अग्निहोत्री वर्तमान में उत्तर प्रदेश प्रान्तीय सेवा में 2019 बैच का राजपत्रित अधिकारी हूं और वर्तमान में सिटी मजिस्ट्रेट, बरेली के रूप में जनपद बरेली में अपनी सेवाएं दे रहा हूं. यह भी आपके संज्ञान में लाना चाहता हूं कि अखिल भारतीय हिन्दू विश्वविद्यालय के अन्तर्गत IIT BHU से B.Tech की उपाधि अर्जित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, जिसके लिये मैं भारत रत्न महामना मदन मोहन मालवीय का जीवन भर आभारी रहूंगा और उनके स्वप्न के आधार पर जिस प्रकार से उन्होंने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की स्थापना की, उसी प्रेरणा लेकर काशी एवं वीरभूमि हनुमान जी के ध्यान में रखकर आगे अपने भाव व्यक्त कर रहा हूं.’