टुकेश्वर लोधी, आरंग. इन दिनों आरंग क्षेत्र में शासकीय जमीनों की आपसी सौदेबाजी का खेल चल रहा है. सौदेबाजी के बाद इन शासकीय जमीनों पर भवन या काम्प्लेक्स बनाया जा रहा है. इसके अलावा नगर पालिका के बिना स्वीकृत काॅलोनियों में अवैध रूप से निर्माण कार्य जारी है.

जानकारी के अनुसार आरंग नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर एक स्थित दुर्गा विहार कॉलोनी के बाजू में कई मकान निर्माणाधीन है. यही हाल वार्ड नं. 13 में भी है. इसके अलावा वार्ड नं 01 में तालाब किनारे मकान बनाने पर स्टे लगाने वाली नगर पालिका अब उसी जगह पर काम्प्लेक्स बनने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रही है. वार्ड नं 01 में ही कालोनाइजर द्वारा कृषि भूमि को बेचकर उसी में निर्माण कार्य कराया जा रहा है, जबकि अभी तक भूमि परिवर्तन नहीं हो पाया है.

क्षेत्र में जगह-जगह हो रहे अवैध निर्माण और शासकीय जमीनों की सौदेबाजी से नगर पालिका प्रशासन की कार्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. बैहार में शासकीय जमीनों की आपसी रजामंदी से सौदेबाजी हो रही. ग्राम पंचायत से नगर पालिका में जुड़े वार्ड 16 बैहार में भी बड़ी संख्या में शासकीय जमीनों पर कब्जा और आपसी रजामंदी से सौदेबाजी की खबर भी सामने आ रही है. नगर पालिका में जुड़ने के बाद से बैहार में शासकीय जमीनों पर अतिक्रमण और अवैध निर्माण भी तेजी से चल रहा है.

अफसर बोले – जांच के बाद दोषियों पर होगी कार्यवाही

इस मामले पर आरंग अनुविभागीय अधिकारी जयंत नाहटा (प्रशिक्षु आईएएस) ने कहा कि शासकीय जमीनों की सौदेबाजी करना स्वीकार योग्य नहीं है. जांच के बाद दोषियों पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी. साथ ही अवैध प्लाटिंग पर हो रहे निर्माण कार्यों पर तुरंत कार्यवाही के लिए नगर पालिका को निर्देशित करुंगा.

इसे भी पढें –