Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Election Result : कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदा राम बेनीवाल बढ़त बनाते हुए आगे बढ़ रहे हैं. अब तक 51 हजार से अधिक वोटों से आगे चल रहे बेनीवाल की बढ़त 12 बजे घट गई. अब वे 39 हजार से अधिक वोटों से आगे हैं. निर्दलीय प्रत्याशी निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी दूसरे और भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी तीसरे नंबर हैं. 

क्या कहती है सीट (Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Election Result)

इस सीट पर त्रिकोणीय मुकाबला माना जा रहा है. बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट निर्दलीय प्रत्याशी बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को जबरदस्त टक्कर जारी है. हालांकि आज फैसला हो जाएगा कि किसके सिर जीत का सेहरा सजेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र जैसे बड़े चेहरे, फिल्म अभिनेत्री कंगना रानौत सहित कई स्टार प्रचारकों ने भाजपा प्रत्याशी कैलाश चौधरी के लिए पूरी ताकत झोंकी. तो वहीं बाड़मेर-जैसलमेर सीट (Barmer-Jaisalmer Lok Sabha Election Result) के प्रत्याशियों में सबसे चर्चित चेहरे बतौर निर्दलीय ताल ठोंकने वाले रविंद्र भाटी की सोशल मीडिया में फैंस फॉलोइंग भी काफी जबरदस्त है.

वहीं कांग्रेस प्रत्याशी उम्मेदाराम बेनीवाल के पक्ष में भी कोई अप्रत्याशित परिणाम सामने आ सकते हैं. दरअसल इस क्षेत्र में उनकी व्यक्तिगत छवि अच्छा है. ऐसे में ऊंट किस करवट बैठेगा इसका फैसला आज देर शाम तो हो जाएगा.

चेहरे और जातिवाद पर केंद्रित इस सीट पर चुनावी मुकाबले में विकास का मुद्दा गौण होता नजर आ रहा है. हालांकि, बरसोंं से मूलभूत सुविधाओं से वंचित सरहदी बाड़मेर और जैसलमेर जिले के मतदाता राजनीतिक दृष्टि से काफी जागरुक हैं. इसका अंदाजा इस सीट पर भीषण गर्मी के बावजूद जबरदस्त मतदान होने से ही लगाया जा सकता है.