समीर शेख, बड़वानी। बीजेपी की गुटबाजी सड़क पर आ गई है। सड़क पर गुटबाजी आने का नजारा मध्यप्रदेश के बड़वानी में देखने को मिला। यहां BJP से बगावत होकर चुनाव लड़े जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल (Barwani District Panchayat President Balwant Patel) के सेंधवा आने पर BJP के पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य (Former Minister Antar Singh Arya) के समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। इस दौरान जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल का काफिला रोककर जूते मारो के नारे भी लगाए। वहीं पटेल के काफिले के पीछे आ रहे वाहन में तोड़फोड़ भी की। मामले में पुलिस ने 8 बीजेपी नेता और कार्यकर्ताओं पर FIR दर्ज कर लिया है। बता दें कि जिला पंचायत अध्यक्ष बलवंत पटेल मध्यप्रदेश सरकार में पशुपालन एवं डेयरी मंत्री प्रेम सिंह पटेल (Animal Husbandry and Dairying Minister Prem Singh Patel) के बेटे हैं।
बता दें कि जिला पंचायत चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए भाजपा ने अंतर सिंह आर्य की बहू कविता आर्य को उम्मीदवार बनाया था। पशुपालन मंत्री प्रेम सिंह पटेल के बेटे बलवंत पटेल (Balwant Patel son of Animal Husbandry Minister Prem Singh Patel) ने बागी होकर यह चुनाव लड़ा था। बलवंत पटेल को 14 में से 9 वहीं कविता आर्य को 5 वोट मिले थे।
जिला पंचायत अध्यक्ष चुने जाने के बाद बलवंत पटेल पहली बार सोमवार को सेंधवा पहुंचे। मडगांव फाटे के पास BJP के पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य के समर्थकों ने बलवंत पटेल के काफिला को रोक दिया। पटेल को न सिर्फ काले झंडे दिखाए बल्कि जमकर नारेबाजी भी की। उनके वाहन के सामने सड़क पर लेटकर उन्हें रोकने का प्रयास किया गया। पुलिस के हस्तक्षेप के बाद मामला किसी तरह शांत हुआ।
दरअसल जिला पंचायत चुनाव में भाजपा के कार्यकर्ता दो गुटों में बंट गए थे। एक तरफ जहां पूर्व मंत्री अंतर सिंह आर्य की बहू चुनाव लड़ रही थी तो वहीं बलवंत पटेल ने कांग्रेस से गठजोड़ कर भाजपा से बागी होकर चुनाव लड़ कर जीत हासिल कर ली थी। जिसे लेकर जमकर हंगामा हुआ था। आज जब वे सेंधवा दौरे पर आए तो आर्य समर्थकों ने काले झंडे दिखाए। नारेबाजी की साथ ही सड़क पर लेट कर रोकने का प्रयास किया। इतना ही नहीं उनके वाहन पर भी एक युवक चढ़ गया। भीड़ को देख बलवंत के वाहन चालक ने भी स्पीड में वाहन निकाला। इस दौरान मौके पर भारी पुलिस बल भी तैनात थे। भीड़ से वाहन निकाल कर बलवंत पटेल झोपाली की तरफ निकल गए। घटना मडगांव फाटे की बताई गई है।
8 धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज किया
बड़वानी सेंधवा में जिला पंचायत अध्यक्ष और पशुपालन मंत्री के पुत्र बलवंत पटेल के काफिले के सामने भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा हंगामा किए जाने और नारेबाजी का मामला अब लगातार तूल पकड़ता जा रहा है। काफिले के पीछे आ रहे वाहन में तोड़फोड़ करने को लेकर 8 कार्यकर्ताओं और नेताओं पर 8 धाराओं के तहत पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। अजाक थाना प्रभारी नाथूसिंह रन्धा ने बताया कि मामले में काले झंडे को लेकर मामला दर्ज नहीं हुआ है। जिला पंचायत अध्यक्ष के काफिले के पीछे आ रही सरपंच के वाहन पर तोडफोड़ मामले में गणेश राठौड़ सहित विवेक, अविचल शर्मा, लवनीत, प्रखर, राहुल, विकास शर्मा, व मुकेश के विरुद्ध सामान्य मारपीट, रास्ता रोकना, नुकसान करने, सार्वजनिक स्थान पर एसटी-एससी के सदस्य को प्रताडि़त करने सहित कुल 8 धाराओं में मामला दर्ज किया हैं। इसमें धारा 294, 323, 506, 341, 427 आईपीसी, 3(1)(द), 3(1)(घ), 3(2)(वीए) एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज किया है।
Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक