कर्ण मिश्रा, ग्वालियर। शिक्षक दिवस के दिन ग्वालियर में एक टीचर का क्रूर चेहरा सामने आया है। होमवर्क पूरा नहीं करने पर ट्यूशन टीचर ने 5वीं में पढ़ने वाले 8 साल की बेरहमी से पिटाई की। वहशी टीचर ने मासूम को बेड पर उल्टा लेटा कर हिप पर लोहे की रॉड से इतना मारा कि जख्म पड़ गया। बच्चा घर पहुंचा तो उसने अपने माता-पिता को रोते बिलखते हुए पूरी कहानी बताई। इसके बाद परिजन ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को इस मारपीट के फोटो भेजें। इसके बाद एसएसपी ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए। इसके बाद हजीरा थाना पुलिस ने आरोपी शिक्षक के खिलाफ बाल संरक्षण अधिनियम और धारा 323 के तहत मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल आरोपी शिक्षक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
महिलाओं के अंडर गारमेंट्स चुराने वाले चोर का VIDEO: आधी रात के बाद वारदात को देता है अंजाम, 6 से अधिक घरों की महिलाओं-लड़कियों की Undergarments कर चुका है चोरी

ग्वालियर में एक ट्यूशन टीचर का ऐसा क्रूर चेहरा सामने आया है, जिसे जानने के बाद हर कोई हैरान है। ट्यूशन टीचर ने होमवर्क ना करने पर एक 8 साल के मासूम बच्चे को लोहे की रॉड से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गया। मामले की शिकायत मासूम के बच्चों ने थाने में की। इस पर एसएसपी अमित सांघी के निर्देश के बाद तत्काल एफ आई आर दर्ज की गई है।

शिक्षक ने किया महिला टीचर से रेपः बहाने से घर ले जाकर पहली बार दुष्कर्म किया, फोटो वायरल करने की धमकी देकर पिछले 3 महीने से कर रहा था रेप

बच्चे ने गुस्से से देखने पर शिक्षक ने खोया आपा

दरअसल पूरा मामला होमवर्क ना करने से जुड़ा हुआ है। शहर के बलवंत नगर में रहने वाले योगेंद्र राणा अपने बच्चे को जीके की तैयारी कराने के लिए चार शहर का नाका स्थित टीचर योगेश श्रीवास्तव के पास भेजा करते थे। पुलिस में की गई शिकायत में उन्होंने बताया कि बीते दिनों जब बच्चा ट्यूशन पढ़ने गया तो टीचर ने होमवर्क पूरा न करने को लेकर बच्चे को डांटा। इसके बाद बच्चे ने जब टीचर को गुस्से से देखा तो टीचर ने बच्चे को बेड पर उल्टा लेटा कर उसके पिछले हिस्से पर लोहे की रॉड से मारना शुरू कर दिया।

महिला पार्षद और पति की हॉकी स्टिक से पिटाईः घर बनाने के विवाद में पड़ोसियों ने की मारपीट, दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

आरोपी शिक्षक की अभी गिरफ्तारी नहीं

बच्चा घर पहुंचा और उसने अपने माता-पिता को रोते बिलखते हुए पूरी कहानी बताई। इसके बाद बच्चे की मां ने ग्वालियर एसएसपी अमित सांघी को इस मारपीट के फोटो भेजें। एसएसपी ने तत्काल इस मामले पर एक्शन लिया। पहले एसएसपी के निर्देश पर विश्वविद्यालय थाने में आरोपी शिक्षक योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ मामला दर्ज किया। उसके बाद यह मामला हजीरा थाने में शिफ्ट कर दिया गया। हजीरा पुलिस ने आरोपी योगेश श्रीवास्तव के खिलाफ बच्चे की मां संध्या राणा की शिकायत पर धारा 323 और बच्चों की देखभाल एवं संरक्षण अधिनियम 2015 की धारा 75 और 82 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है। पुलिस साक्ष्यों के आधार पर मामले की जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी शिक्षक की अभी गिरफ्तारी नहीं हुई है।

महिला पार्षद और पति की हॉकी स्टिक से पिटाईः घर बनाने के विवाद में पड़ोसियों ने की मारपीट, दोनों को जमीन पर गिराकर बेरहमी से पीटा, VIDEO वायरल

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus