समीर शेख,बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले में डायल 100 में पदस्थ आरक्षक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आरक्षक नशे में में इस कदर चूर है कि खुद अच्छे से खड़े नहीं हो रहा है. शिकायतकर्ताओं के साथ गाली गलौच करते हुए पीटने की बात तक कही. अब वीडियो वायरल होने के बाद एएसपी ने आरक्षक को लाइन अटैच कर दिया है.

जानकारी के मुताबिक अंजड़ थाने का आरक्षक यशवंत डायल 100 में तैनात है. आरक्षक का वायरल वीडियो सुसाड़ पुलिया क्षेत्र का बताया जा रहा है. महिला सहित कई लोगों से नशे की हालत में अभद्रता कर हंगामा करते हुए आरक्षक दिखाई दे रहा है. जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी देखने को मिला. इसके बाद लोगों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी भी की.

#BoycottPathan: शाहरुख खान के चेहरे पर चप्पलों की बरसात, BJYM ने फूंका पुतला, फिल्म पठान के विरोध में सड़कों पर उतरे लोग

https://youtu.be/FtPIJSUFqNA

वायरल वीडियो की पुष्टि करते हुए एडिशनल एसपी ने आरक्षक यशवंत को लाइन अटैच करने की बात कही है. एएसपी ने बताया कि मामले को लेकर एसडीओपी को गंभीरता से जांच के लिए निर्देशित किया गया है. जांच में सत्यता पाए जाने पर आरक्षक के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी.

छोटी सी बात के लिए नाबालिग की चली गई जान: 4 दिन पहले घर से गुस्से में निकला था छात्र, रेलवे ब्रिज के पास मिला शव

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus