हेमंत शर्मा,इंदौर। फिल्म पठान के रिलीज से पहले ही शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं. मूवी का देशभर में विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है. हिंदुओं के बाद मुस्लिम समुदाय ने भी फिल्म को लेकर विरोध जताया है. अब मध्यप्रदेश के इंदौर में बीजेपी युवा मोर्चा ने एक्टर शाहरुख खान का पुतला फूंका है. नारेबाजी करते हुए तस्वीर पर चप्पल बरसाए हैं.

दरअसल फिल्म पठान में एक्टर शाहरुख खान और एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण लीड रोल की भूमिका निभा रहे हैं. फिल्म के एक गाने के सीन में दीपिका पादुकोण केसरी रंग की बिकनी पहनी हुई है. जिसको लेकर आपत्ति जताई जा रही है और सॉन्ग का नाम बेशर्म रंग रखा गया है. गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा भी दृश्य को लेकर आपत्ति जता चुके है और सीन हटाने को कहा है. वरना मूवी पर बैन लग सकती है.

#BoycottPathan: हिंदू के बाद मुस्लिम समुदाय भी पठान के विरोध में उतरा, कहा- फिल्म में नंगापन के साथ मज़हब का उड़ाया मजाक, बैन लगाने की मांग

ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि इस्लाम को बुरी तरह बदनाम करने की साजिश हो रही है. फिल्म में इस्लाम मज़हब के बारे में मजाक उड़ाया गया है. फिल्म में बेहूदगी अश्लीलता और नंगापन दिखाया गया है. गाने में इस्लाम को बदनाम करने की साज़िश की गई है. देश के तमाम मुस्लिम लोगों में इस फिल्म को लेकर गुस्सा है.

युवाओं से गुजारिश है कि ऐसी फ़िल्मों में चाहे शाहरुख खान हो या कोई और खान हो उसका विरोध किया जाए. ऐसी तमाम फिल्मों पर बैन लगाया जाए. जिससे मुस्लिम की भावनाएं आहत होती हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के सभी मेंबर से अपील करते हैं कि इस्लाम की बुराई बर्दास्त नहीं करेंगे.

‘भगवा रंग’ को बताया ‘बेशर्म रंग’, फिल्म पठान का देश भर में विरोध: कांग्रेस ने अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग, सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के आरोप

उलेम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा कि पठान फिल्म में अश्लीलता परोसी गई. फिल्म के जरिए इस्लाम का गलत प्रचार किया गया. मुस्लिम समाज से अपील पठान फिल्म का बॉयकॉट करें. सेंसर बोर्ड से अपील की है कि फिल्म पर ब्रेक लगे. फिल्म से देश की शांति भंग हो सकती है. फिल्म के जरिए हमारा मजाक उड़ाया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान के पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग भी रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका भगवा रंग के पकड़े पहने हुई है. इसी बीच पठान के बॉयकॉट की मांग उठ रही है. ट्विटर पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus