शब्बीर अहमद/अमृतांशी जोशी,भोपाल। फिल्म पठान के रिलीज से पहले ही शाहरुख खान विवादों में घिर गए हैं. मूवी का देशभर में विरोध हो रहा है. सोशल मीडिया पर हैशटैग बॉयकॉट ट्रेंड कर रहा है. हिंदुओं के बाद अब मुस्लिम समुदाय ने भी फिल्म को निशाने पर लिया है. फिल्म को लेकर मुस्लिम संगठन विरोध में उतर गया है. ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने पठान फिल्म पर बैन लगाने की मांग की है.

ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के चेयरमैन औसाफ शाहमीरी खुर्रम ने कहा कि इस्लाम को बुरी तरह बदनाम करने की साजिश हो रही है. फिल्म में इस्लाम मज़हब के बारे में मजाक उड़ाया गया है. फिल्म में बेहूदगी अश्लीलता और नंगापन दिखाया गया है. गाने में इस्लाम को बदनाम करने की साज़िश की गई है. देश के तमाम मुस्लिम लोगों में इस फिल्म को लेकर गुस्सा है.

‘भगवा रंग’ को बताया ‘बेशर्म रंग’, फिल्म पठान का देश भर में विरोध: कांग्रेस ने अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग, सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के आरोप

युवाओं से गुजारिश है कि ऐसी फ़िल्मों में चाहे शाहरुख खान हो या कोई और खान हो उसका विरोध किया जाए. ऐसी तमाम फिल्मों पर बैन लगाया जाए. जिससे मुस्लिम की भावनाएं आहत होती हैं. ऑल इंडिया मुस्लिम कमेटी के सभी मेंबर से अपील करते हैं कि इस्लाम की बुराई बर्दास्त नहीं करेंगे.

MP में ‘पठान’ को लेकर सियासत: फिल्म का विरोध करने पर कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री पर कसा तंज, भूपेंद्र गुप्ता बोले- उनको सेंसर बोर्ड में मिलनी चाहिए जगह

उलेम बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी अनस अली ने कहा कि पठान फिल्म में अश्लीलता परोसी गई. फिल्म के जरिए इस्लाम का गलत प्रचार किया गया. मुस्लिम समाज से अपील पठान फिल्म का बॉयकॉट करें. सेंसर बोर्ड से अपील की है कि फिल्म पर ब्रेक लगे. फिल्म से देश की शांति भंग हो सकती है. फिल्म के जरिए हमारा मजाक उड़ाया जाएगा.

बता दें कि हाल ही में शाहरुख खान के पठान फिल्म का पहला गाना बेशर्म रंग भी रिलीज हो गया है. इस गाने में दीपिका भगवा रंग के पकड़े पहने हुई है. इसी बीच पठान के बॉयकॉट की मांग उठ रही है. ट्विटर पर बॉयकॉट पठान ट्रेंड कर रहा है. ये गाना सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है.

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus