शब्बीर अहदम, भोपाल। मध्य प्रदेश में फिल्म पठान को लेकर सियासत शुरू हो गई है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा द्वारा फिल्म को बैन करने की चेतावनी देने पर कांग्रेस ने उन पर तंज कसा है। कांग्रेस नेता भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड में जगह मिलना चाहिए।

#BoycottPathan: गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग की समर्थक, अभद्र दृश्य हटे वरना MP में फिल्म की एंट्री पर करना पड़ेगा विचार

कांग्रेस मीडिया विभाग के उपाध्यक्ष भूपेंद्र गुप्ता ने कहा कि एमपी के गृहमंत्री को सेंसर बोर्ड में जगह मिलना चाहिए। मुख्यमंत्री से गुजारिश है कि गृहमंत्री का नाम फिल्म सेंसर बोर्ड की सदस्यता के लिए प्रस्तावित करें। सदस्य बनने से हर फिल्म की जानकारी उनके पास होगी। बार-बार सवाल खड़े करने से मध्यप्रदेश की भारी बदनामी होती है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा, मध्य प्रदेश सरकार के मंत्रियों को डायरेक्टर अपनी फिल्म में लीड रोल देकर अपनी परेशानियां मुक्त भी कर सकते हैं।

‘भगवा रंग’ को बताया ‘बेशर्म रंग’, फिल्म पठान का देश भर में विरोध: कांग्रेस ने अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग, सेंसर बोर्ड और BJP सरकार पर मिलीभगत के आरोप

पठान’ को लेकर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दिया था ये बयान

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्ममेकर को साफ चेतावनी देते हुए कहा था कि जल्द से जल्द ऐसे अभद्र दृश्य फ़िल्म से हटा लिए जाए, वरना मध्य प्रदेश में इस फिल्म को अनुमति मिलेगी या नहीं ये एक विचारणीय प्रश्न होगा। गाने में इस्तेमाल किए गए वेशभूषा प्रथम दृष्ट्या काफ़ी ज़्यादा आपत्तिजनक है। साफ दिख रहा है कि दूषित मानसिकता के कारण फिल्माया गया है। वैसे भी दीपिका पादुकोण टुकड़े-टुकड़े गैंग का समर्थक रही है। JNU के प्रोटेस्ट में भी ये शामिल हुई थी।

अनोखा विवाह, VIDEO: बछड़े और बछिया की कराई शादी, निभाई गई सारी रस्में, 800 से अधिक लोग हुए शामिल

नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने बीजेपी पर लगाए थे गंभीर आरोप

इससे पहले कांग्रेस ने भी फिल्म से अभद्र दृश्यों को हटाने की मांग की है। नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविंद सिंह ने सेंसर बोर्ड और सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि चित्र मैंने देखा वो काफ़ी ज़्यादा गंदा और अभद्र है। हमारे हिन्दू संस्कृति और देश की ऐसी बिलकुल भी परंपरा नहीं है। साज़िश के तहत यह पूरा कृत्य किया गया है। इसमें पूरी तरह सेंसर बोर्ड और भारतीय जनता पार्टी की गलती है। इनका साफ मतलब है कि पैसा दो और ऑर्डर लो।

MP CRIME: बीच बाजार गोली मारकर युवक की हत्या, इधर मंचूरियन लाने में हुई देरी तो बदमाशों ने रेस्टारेंट कर्मचारी को मारा चाकू, हवाई फायर भी किए

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus