समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में 40 से ज्यादा परिवारों को प्रशासन ने मकान निर्माण के संबंध में नोटिस जारी किया हैं। जिसमें कथित अतिक्रमण का हवाला देते हुए जवाब मांगा गया है। जिससे ग्रामीणों में हड़कंप मच गया है। वहीं सरपंच पति ने कहा कि हटने नहीं देंगे।
बड़वानी तहसीलदार कार्यालय की ओर से जारी इन नोटिसों में बताया गया है कि पटवारी हल्का नंबर 19, ग्राम तलूनखुर्द द्वारा एक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया है। इसमें कहा गया है कि ग्राम तलूनखुर्द, तहसील बड़वानी स्थित भूमि सर्वे नंबर 33/1, रकबा 5.121 हेक्टेयर में से कुछ हिस्से पर अतिक्रमण कर मकानों का अवैध निर्माण किया गया है। प्रशासन ने इन नोटिसों के माध्यम से स्पष्ट किया है कि यह कृत्य मध्य प्रदेश भू-राजस्व संहिता 1959 (संशोधित 2018) की धारा 248 के तहत दंडनीय है।
ये भी पढ़ें: भाईजान को गरबा पंडाल में NO एंट्री: धर्म में फूहड़ता और अश्लीलता रोकने मैदान में साधु-सन्यासी, भगवा के दलों का भी किया गठन
नोटिस में पूछे ये सवाल
नोटिस में पूछा गया है कि क्यों न अतिक्रामकों के विरुद्ध संहिता के प्रावधानों के तहत एक लाख रुपये तक का अर्थदंड और सिविल जेल की कार्यवाही प्रस्तावित की जाए। नायब तहसीलदार ने करीब 40 से अधिक लोगों को ये नोटिस जारी कर जवाब पेश करने के निर्देश दिए हैं। नोटिस मिलने के बाद ग्रामीणों में चिंता का माहौल है। कुछ ग्रामीणों ने मंगलवार को कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में पहुंचकर आवेदन सौंपा।
मकानों का पट्टा देने की मांग
उन्होंने मांग की है कि उनके मकानों को न हटाया जाए और उन्हें उनके मकानों के पट्टे दिए जाएं। ग्रामीण सुनील बामनिया ने बताया कि वे पिछले 30 से 40 वर्षों से इस स्थान पर रह रहे हैं। कई परिवारों को प्रधानमंत्री आवास योजना और इंदिरा आवास योजना का लाभ भी मिला है, जिससे करीब 35 पक्के मकान बन चुके हैं। अब प्रशासन इसे अतिक्रमण बताकर कार्रवाई की बात कर रहा है।
ये भी पढ़ें: MP में नाबालिग से गैंगरेप: कट्टे की नोक पर किया अपहरण, होटल ले जाकर पिलाया नशीला पदार्थ और लूट ली इज्जत, फिर ब्लैकमेल कर मिलने के लिए बुलाया
सरपंच पति ने ग्रामीणों का किया समर्थन
शिवकन्या बाई ने अपनी परेशानी बताते हुए कहा कि वे मजदूरी कर जीवनयापन करती हैं। सरपंच पति लोकेश नरगावे ने भी ग्रामीणों का समर्थन करते हुए कहा कि यह गांव की एक पुरानी बस्ती है, जिसमें 40 से ज्यादा मकान हैं। ये लोग 30-40 सालों से यहां निवास कर रहे हैं और इन्हें इंदिरा आवास, पीएम आवास, नल-जल योजना, राशन कार्ड समेत सभी सरकारी योजनाओं का लाभ मिला है।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें