समीर शेख,बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी जिले में मक्के की रोटी की विवाद में 25 वर्षीय नवविवाहिता रानू ने जहर खा लिया. आनन-फान में उसे परिजन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजपुर में लेकर पहुंचे, जहां इलाज चल रहा है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है.

VIDEO श्रद्धालुओं पर चढ़ा डीजे वाहन: पदयात्रा में अचानक ब्रेक फेल होने से पिकअप ने भक्तों को रौंदा, 13 लोग घायल, 3 की हालत गंभीर

जहर खाने वाली रानू ने बताया कि घर पर भाभी ने मक्के की रोटी बनाई थी. मुझे मक्के की रोटी नहीं खानी थी. मेरी छोटी सी बच्ची है. इसलिए मैंने भाभी को बोला कि मेरे लिए गेंहू की रोटी बना दो, तो भाभी कहने लगी बाद में बना दूंगी. जिसके बाद मैंने बोला कि अब मुझे खाना ही नहीं है. बस इसी बात को लेकर विवाद था.

जहां ओमिक्रॉन के मरीज मिले वहां शिवराज ने जुटाई भीड़: कमलनाथ ने कहा- ये बेहद गंभीर मामला, सरकार ने अभी तक क्यों छुपाया, सीएम से पूछे कई सवाल ?

राजपुर थाना प्रभारी राजेश यादव ने बताया कि अभी कुछ समय पूर्व थाने पर सूचना प्राप्त हुई थी कि एक 25 वर्षीय महिला ने कोई जहरीला पदार्थ का सेवन कर लिया है. उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. सूचना के बाद तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची. महिला के बयान दर्ज कर लिए गए हैं. यह पारिवारिक विवाद था. जिसके चलते उसने जहरीले पदार्थ का सेवन किया. अभी उनकी स्थिति ठीक है.

लापता बच्चे की मिली अर्धनग्न लाश: मवेशियों को नदी में पानी पिलाने गया था 10 साल का बच्चा, सुबह मिला शव, हत्या की आशंका

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus