समीर शेख, बड़वानी। बैंड बाजे के बीच उत्साह से लबरेज झूमकर चल रहे बड़वानी के कारसेवकों की अपनी अलग कहानी है। इनमें से कई लोग कभी मीडिया के सामने नहीं आए. राम काज के लिए जो बन पड़ा, जैसे बन पड़ा करते रहे। आज जब अयोध्या में भव्य राम मंदिर बन गया है, तो रामलला के दर्शन करने के लिए बड़वानी से 40 कारसेवकों का जत्था अयोध्या पहुंच रहा है।  

बेरोजगार युवकों के खाते से करोड़ों का ट्रांजेक्शन: बैंक स्टेटमेंट देख पुलिस के उड़े होश, जताई जा रही ये आशंका 

लंबे संघर्षों और बलिदान के बाद अयोध्या में 22 जनवरी 2024 को श्रीराम मंदिर का उद्धाटन हो गया है। रामलला की भव्य प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है। ऐसे में उन कारसेवकों के चेहरों से निराशा के बादल छट गए हैं और आंखों में खुशी के आंसू बह रहे हैं, जिन्होंने कभी राम मंदिर आंदोलन में हिस्सा लिया था. ऐसे कई कारसेवकों का जत्था बड़वानी शहर से झूमते-गाते-नाचते अपने आराध्य के दर्शन करने अयोध्या पहुंच रहा है। इनमें कुछ ऐसे चेहरे भी है, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन के दौरान मुख्य भूमिका निभाई थी. मगर, वे कभी मीडिया के कैमरे के सामने नहीं आए थे. कभी जो लोग चोरी छुपे राम मंदिर आंदोलन के दौरान रणनीति बनाते थे. लंबे संघर्षों के बाद आज उनके चेहरे चमक रहे हैं। 

युवती को ब्लैक कोबरा ने डसाः युवती के साथ सांप को पकड़कर अस्पताल पहुंचे परिजन, फिर…

कारसेवक मनीष शर्मा ने बताया कि बैंड बाजे के साथ झूमते गाते नाचते और आंखों से खुशी के आंसू बहाते हम लोग अपने उस आराध्य का दर्शन करने जा रहे हैं, जिनके लिए न जाने कितने लोगों ने अपना सर्वस्व बलिदान कर दिया न जाने कितने लोगों ने अपने जीवन के अमूल्य समय संघर्ष में न्योछावर कर दिया। बड़वानी से 40 कारसेवकों का जत्था बस के माध्यम से इंदौर के लिए रवाना हो गया है.इंदौर से हमारे सहित करीब 1400 कारसेवकों का जत्था अयोध्या पहुँचेगा।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H