समीर शेख, बड़वानी। मध्य प्रदेश के बड़वानी में रामनवमी से एक दिन पहले निकलने वाली साईं पालकी यात्रा रद्द कर दी गई है। दरअसल, यात्रा में डीजे बजाने को लेकर समिति और प्रशासन के बीच तीखी नोंकझोक हो गई। जिसके बाद समिति के लोगों ने यात्रा कैंसिल करने का निर्णय लिया है। साथ ही समिति के लोगों ने पुलिस पर अप शब्दों का इस्तेमाल करने का भी आरोप लगाया है।

दरअसल, मंगलवार को श्री साइन शनेश्वर मंदिर समिति ने यात्रा को लेकर तैयारी की थी। आयोजन को लेकर समिति सदस्य शहर के पार्टी नाका स्थित गायत्री मंदिर परिसर पहुंचे। जहां पर यात्रा की तमाम तैयारियां की जा रही थी। इस समय पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंचकर समिति के लोगों से चर्चा की और डीजे साउंड सिस्टम ना बजने को लेकर सरकार के आदेश का हवाला दिया और आचार संहिता भी लागू है, जिसे लेकर समिति के लोगों और पुलिस के बीच तीखी नोंकझोक हो गई।

MP में चढ़ेगा क्रिकेट का खुमार: घरेलू टी-20 टूर्नामेंट में युवाओं को मिलेगा मौका, 5 टीमों के बीच होगा मुकाबला, इस दिन से होगा आगाज

25 वर्षों से निकली जा रही यात्रा

मौके पर पहुंचे टीआई, एसडीओपी पर समिति के लोगों ने गंभीर आरोप लगाते कहा कि पुलिस ने अपनी भाषा में अप शब्दों का प्रयोग किया है। जिसको लेकर समिति के लोगों ने सर्व सहमति से निर्णय लिया कि इस साल यात्रा नहीं निकली जाएगी। समिति के सदस्य संजय गुप्ता ने बताया कि तकरीबन 25 वर्षों से पालकी यात्रा निकाली जाती है, इसे लेकर प्रशासन से परमिशन भी ली गई थी और परमिशन में ऐसा कहीं भी नहीं लिखा है कि कितने स्पीकर रहेंगे और कितना साउंड रहेगा।

SDOP ने कही ये बात

समिति सदस्य ने कहा कि सारे नियम सनातन धर्म और हिंदुओं पर लागू हो जाते हैं, आज जो कार्यक्रम नहीं हो रहा है उसका जिम्मेदार पुलिस प्रशासन है। वहीं इस पूरे मामले पर बड़वानी एसडीओपी दिनेश चौहान का कहना है कि समिति ने जो अनुमति ली थी, उसमें एसडीएम साहब ने डीजे की अनुमति नहीं दी थी।

छिंदवाड़ा में अमित शाह का रोड शो: नाइट लैंडिंग सुविधा नहीं होने पर बाय रोड पहुंचे, कमलनाथ के गढ़ में करेंगे रात्रि विश्राम

मंदिर समिति के लोगों कहना था कि इस यात्रा में 8, 10 ट्रालिया है, उसमें डीजे का इस्तेमाल होगा। जिसको लेकर पुलिस द्वारा कहा गया कि अब नया कानून आ गया है, जिसमें पूरी तरह से डीजे पर प्रतिबंध है। आचार संहिता लागू है, लेकिन मंदिर समिति के कुछ लोग का कहना था कि हमारे इस कार्यक्रम में डीजे बजेगा और उन्होंने इसका विरोध किया।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H