बिलासपुर। शहर के भूगोल क्लब के संचालक और बाउंसरों की दबंगई का नया मामला सामने आया है. लुंगी-चप्पल पहनकर बार में पहुंचे युवक की एंट्री फीस के नाम पर बाउंसरों के साथ संचालक ने जमकर पिटाई की है. सिविल लाइन पुलिस मामले में बार संचालक अंकित अग्रवाल व उसके भाई अनिरुद्ध अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर जांच में जुटी है.

पुलिस के मुताबिक, ट्रेवल्स का काम करने वाला पन्ना नगर निवासी विशाल मसीह गुरुवार रात करीब 11 बजे रामा मैग्नेटो मॉल के भूगोल क्लब पहुंचा. उसके साथ में राहुल सोनवानी और दीपक साहू भी थे. विशाल साउथ इंडियन कपड़े लुंगी-शर्ट और चप्पल पहना था, जिसे देखकर बार के बाउंसरों ने उसे गेट में रोक दिया, और एंट्री देने से मना कर दिया. युवकों का आरोप है कि बार में एंट्री के लिए उनसे 3 हजार रुपए की मांग की गई, इस पर एंट्री का पैकेज पूछने पर बाउंसरों ने उनकी पिटाई कर दी.

युवकों का आरोप है कि इसी दौरान बार संचालक अंकित अग्रवाल भी आ गया, जिसके बाद सभी ने मिलकर गाली देते हुए लात-घूसों के साथ और डंडे से पिटाई कर दी. हमले में एक युवक बुरी तरह जख्मी हो गया. सूचना पाकर मौके पर पहुंची सिविल लाइन पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया है. वहीं बार संचालक अंकित अग्रवाल व उसके भाई अनिरुद्ध अग्रवाल समेत अन्य के खिलाफ जुर्म दर्ज कर मामले की जांच में जुटी है.

छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक