Basant Panchami Remedies: ज्ञान, बुद्धि, वाणी, संगीत, कला और विद्या की देवी मां सरस्वती का जन्मदिवस आज यानी 23 जनवरी को मनाया जा रहा है. मां सरस्वती के आशीर्वाद से ज्ञान, बुद्धि और शिक्षा की प्राप्ति होती है. इसलिए यह दिन खास तौर पर शिक्षकों, विद्यार्थियों और कलाकारों के लिए बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है.
Also Read This: पुरी जगन्नाथ मंदिर के ऊपर फिर उड़ा ड्रोन, एक युवक हिरासत में, डिवाइस जब्त

Also Read This: Vastu Tips: घर में केले का पौधा यहां और ऐसे लगाएं, मिलेगी भगवान विष्णु की कृपा
इस दिन मां सरस्वती की पूजा कर उनका आशीर्वाद लिया जाता है. कई लोग ज्ञान और सफलता के लिए व्रत भी रखते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, अगर बच्चे की पढ़ाई में रुकावट आ रही है या बच्चा पढ़ने में कमजोर है, तो बसंत पंचमी के दिन पूजा के साथ दान करना बहुत फलदायी माना जाता है. सही विधि से किया गया दान शिक्षा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में मदद करता है.
अगर बच्चों की पढ़ाई में बार-बार रुकावट आती है, मन पढ़ाई में नहीं लगता है या एकाग्रता की कमी है, तो इसे केवल व्यवहारिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक कारण भी माना जाता है. बसंत पंचमी का दिन ज्ञान और चेतना को जागृत करने वाला माना गया है. मान्यता है कि इस दिन किया गया दान सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाता है और सीखने की क्षमता को मजबूत करता है. इसलिए पढ़ाई में परेशानी झेल रहे विद्यार्थियों के लिए यह दिन बहुत लाभकारी होता है.
Also Read This: साढ़ेसाती-ढैय्या का कहर: इन 5 राशियों पर रहेगी शनि की टेढ़ी नजर, करें ये अचूक उपाय
बसंत पंचमी के दिन क्या दान करें
बसंत पंचमी पर विद्या से जुड़ी चीजों का दान करना बहुत शुभ माना जाता है. जरूरतमंद बच्चों को किताब, कॉपी, पेन, कलम और पढ़ाई का सामान दान करें. इस दिन पीले वस्त्र, पीली मिठाई, हल्दी, बेसन की मिठाई, पीले चावल और केसर से बनी खीर का दान भी किया जा सकता है.
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, ब्राह्मण या शिक्षक को किताबें और लेखन सामग्री दान करने से विशेष फल मिलता है. अगर संभव हो तो किसी स्कूल या छात्र को आर्थिक मदद भी जरूर दें. माना जाता है कि इससे बच्चे की पढ़ाई में सुधार आता है. दान करते समय मन में मां सरस्वती का स्मरण करें और शिक्षा में सफलता की कामना करें. इससे दान का प्रभाव बढ़ जाता है.
Also Read This: बसंत पंचमी पर करें मूलांक के अनुसार पूजा, मां सरस्वती से मिलेगा ज्ञान और सफलता का वरदान!
पूजा विधि और शुभ मुहूर्त
दान करने से पहले इस दिन मां सरस्वती की पूजा करना जरूरी है. सुबह स्नान के बाद मां सरस्वती की तस्वीर या प्रतिमा के सामने विधि पूर्वक पूजा करें. बच्चों से भी पूजा करवाएं.
पंचांग के अनुसार, बसंत पंचमी 23 जनवरी को दोपहर 2:28 बजे से शुरू होकर 24 जनवरी को रात 1:46 बजे तक रहेगी.
Also Read This: देश का अनोखा मंदिर : भगवान शिव की जगह नंदी के नाम से जाना जाता है ये मंदिर, स्थापना को लेकर है दंतकथा …
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें


