रायपुर. कांग्रेस ने रिंकू खनूजा मौत मामले में फोरेंसिक एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे की रिर्पोर्ट पेश करते हुए कहा है कि रिंकू खनूजा ने आत्महत्या नहीं की थी , बल्की उसकी हत्या हुई है. इस दौरान कांग्रेस ने पुलिस की भूमिका पर सवाल भी उठाए हैं. कांग्रेस ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा है कि पुलिस ने इस मामले में लापरवाही बरती है. बता दें कि कथित सेक्स सीडी कांड मामले में रिंकू खनूजा से सीबीआई पूछताछ कर रही थी, इसके बाद ही रिंकू की संदेहास्पद परिस्थिति में मौत हुई थी.
फाॅरेंसिक एक्सपर्ट सुनंदा ढेंगे ने कहा था कि- प्रारंभिक जांच में यह आत्महत्या नहीं लग रहा है. बल्कि जो साक्ष्य नजर आ रहे हैं, उससे यह हत्या का मामला लग रहा है. ढेंगे ने कहा कि रिंकू की मौत या कथित आत्महत्या के बाद पुलिस को जिन बिंदुओं पर जांच की जानी चाहिए थी, उन बिंदुओं पर जांच नहीं की गई है.
रिंकू खनूजा प्रकरण में कांग्रेस की मांग-
1.सीबीआई ऑफिस की 1 जून से 10 जून तक के सीसीटीवी फुटेज दिए जाएं
2. पोस्ट मार्टम का वीडियो दिया जाए
3. पुलिस ने रस्सी के सम्बंध में, पैरों में कीचड़ लगना, मृतक के जेब में मिली हुई वस्तुओ के बारे में क्या उसकी जानकारी दे
4. मृतक के मोबाइल का लोकेशन 1 से 5 जून तक दिया जाए
5. सीबीआई यह बताए कि रिंकू खनूजा अंतिम बार उनके पास कब आया था
6. रिंकू खनूजा से सीबीआई की पूछताछ की वीडियो रिकॉर्डिंग की प्रति दिया जाए
7. फोरेंसिक एक्सपर्ट से पुलिस ने जांच क्यों नहीं कराई
8. घटना स्थल को पुलिस ने सील क्यों नहीं किया
9. सीबीआई के द्वारा गवाह की सुरक्षा के लिए क्या उपाय किये थे
और गवाह की मौत के बाद क्या कार्यवाही की
10. पुलिस ने सीबीआई से कोई पूछताछ की क्या जब मामला सीबीआई के पास लंबित था तब लोकल पुलिस को इसे जांच करने का निर्देश किसने दिया
11. रिंकू खनूजा के मौत मामले क्या एसपी की जवाबदेही तय कर ली गई है
12. क्या शव को फंदे से उतारते वक्त सारी प्रकियाओं ने परिजनों को विश्वास में लिया गया था
13. इस मामले में सीबीआई के द्वारा जांच क्यों नहीं की जा रही है
14. क्या राज्य सरकार ने रिंकू खनूजा की मौत मामले को सीबीआई को सौंपने की कोई कार्रवाई की
15. पोस्टमार्टम के समय रिंकू खनूजा के किन रिश्तेदारों को शामिल किया गया था
आपको बता दें कि 5 जून को कारोबारी रिंकू खनूजा की रायपुर स्थित कार्यालय में फांसी पर लटकी लाश मिली थी. इसके बाद परिवार वालों ने सीबीआई पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था. इसके अलावा रिंकू की हत्या की आशंका भी जताई थी. फिर छह जून को पुलिस ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रिंकू की मौत को आत्महत्या ही करार दिया था.