जगदलपुर। दंतेवाड़ा जिले के पालनार छात्रावास में अध्ययनरत छात्राओं के साथ सीआरपीएफ जवानों द्वारा छेड़खानी और पखांजूर में आदिवासी समाज और बंगीय समाज के बीच हुए झगड़ों को लेकर सर्व आदिवासी समाज ने 6 सितंबर को बस्तर संभाग बंद करने का ऐलान किया है जिसके लिए बैठकों का दौर जारी है!

बस्तर जिले के सर्व आदिवासी समाज के अध्यक्ष प्रकाश ठाकुर ने बताया कि सीआरपीएफ ने पालनार आश्रम की छात्राओं के साथ छेड़खानी किया और इस मामले पर जिला प्रशासन ने त्वरित कार्यवाही नहीं की जिसके कारण छात्राओं को इंसाफ मिलने में देरी हुई इस मामले में आदिवासी समाज ने जाकर वस्तु स्थिति से अवगत हुए उसके बाद आनन फानन में दो लोगों की गिरफ्तारी की गई! इस मामले में सख्त से सख्त कार्रवाई किए जाने को लेकर प्रशासन पर दबाव बनाने बस्तर बंद का आयोजन 6 सितंबर को किया जा रहा है!

आदिवासी समाज के लोगों पर एफआईआर से नाराज
कांकेर जिले के पखांजूर में गत माह आदिवासी समाज और बंग समाज के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गई और मामला खूनी संघर्ष में तब्दील हो गया जिसके बाद आदिवासी समाज से जुड़े लोगों के खिलाफ पखांजूर में  एफआईआर दर्ज किया गया जिससे भी समाज नाराज है!