जगदलपुर। 20 नवंबर से जारी शिक्षाकर्मियों की हड़ताल का आज दसवां दिन है. आज से शिक्षाकर्मियों ने 3 दिन की क्रमिक भूख हड़ताल शुरू कर दी है. इधर बस्तर कलेक्टर ने वन विभाग को एक आदेश जारी किया है, जिसमें स्कूलों में जाकर पढ़ाने को कहा गया है.
कलेक्टर ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि सभी वन मंडलाधिकारी, परिक्षेत्राधिकारी, वन विभाग के अनुविभागीय अधिकारी, फॉरेस्टर, फॉरेस्ट गार्ड, अधीनस्थ कर्मचारी, अधिकारी, वनपाल स्कूलों में जाकर बच्चों को पढ़ाएं, ताकि हड़ताल से छात्र-छात्राओं की पढ़ाई बाधित नहीं हो. साथ ही वन विभाग को मध्याह्न भोजन की जिम्मेदारी देखने को कहा गया है, ताकि बच्चों को सुचारू रूप से मिड डे मील मिल सके. गौरतलब है कि रसोईए भी विभिन्न मांगों को लेकर हड़ताल पर हैं, इसके कारण स्कूलों में मिड डे मील की व्यवस्था भी गड़बड़ा गई है और स्कूलों में बच्चों की संख्या लगातार कम हो रही है.
इस आदेश की कॉपी संचालक लोक शिक्षण विभाग छत्तीसगढ़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत बस्तर को भी भेजी गई है.
6 और शिक्षाकर्मी बर्खास्त
इधर सरकार ने सख्ती बरतते हुए रायपुर में 6 और शिक्षाकर्मियों को बर्खास्त कर दिया है. वहीं 2 शिक्षाकर्मियों की कल हार्ट अटैक से मौत भी हो गई. मृतक शिक्षकों में एक खैरागढ़ के मोहन मंडावी और मस्तूरी के भागवत प्रसाद भैना हैं.
इधर आज से विकासखंड मुख्यालय में धरनास्थल पर शिक्षाकर्मी क्रमिक भूख हड़ताल करेंगे. वहीं 2 दिसंबर को राजधानी रायपुर में परिवार समेत रैली करेंगे.