पवन दुर्गम- बीजापुर, पंकज सिंह- दंतेवाड़ा, डंपी खान- अंतागढ़ की रिपोर्ट- एक बार फिर से बस्तर के इलाकों में नक्सली घटनाएं बढ़ने लगी है. नक्सलियों ने आज फिर आईईडी ब्लॉस्ट किया है. इस ब्लॉस्ट में एक गाड़ी जद में आई है. यह गाड़ी आम नागरिक है. घटना में ड्राईवर के साथ एक ग्रामीण को चोट आई है. वहीं वाहन बुरी तरह से क्षति ग्रस्त हो गया है. घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र से 2 किलोमी दूर राजपेटा गाँव की है. घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पुलिस दल रवाना हो गया है. घटना पुष्टि एसपी कमलोचन कश्यप ने की है.

दो ग्रामीणों की हत्या !
वहीं खबर ये भी है कि नक्सलियों ने दो ग्रामीणों की हत्या कर दी है. हत्या के नक्सलियों ने शव को सड़क फेंक दिया है. यह घटना गंगालूर थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. एसपी ने कहा कि शुरुआती जानकारी है. मामले की छानबीन कराई जा रही है.


सरपंच पति की हत्या !
दंतेवाड़ा ब्लॉक से एक बड़ी ख़बर है. यहाँ हांदावाड़ा गाँव में नक्सलियों ने सरपंच पति की हत्या कर दी है. एसपी अभिषेक पल्लव ने घटना की पुष्टि की है. बताया जा रहा कि देर रात नक्सलियों ने धारदार हथियार से घटना को अंजाम दिया है. मृतक का नाम संतोष कश्यप है.

अंतागढ़ में तीन आईईडी बरामद
अंतागढ़ में सर्चिंग के दौरान ताड़ोकी थानाक्षेत्र के पत्कालबेड़ा तीन आईईडी बम बरामद की गई है. नक्सलियों ने जवानो को निशाना बनाने आईईडी लगा रखे थे. बता दें कि इसी इलाके में बीते सुरक्षा बल के जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.