Bastar News : जगदलपुर। सहारा समूह के बस्तर के 1600 निवेशकों को अब भी 100 करोड़ रुपए लौटाया जाना बाकी है। बताया जा रहा है कि समूह अपनी बड़ी संपत्तियाँ अडानी प्रॉपर्टीज को बेचने जा रहा है, जिससे मिली राशि से निवेशकों को भुगतान किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : IIIT-Raipur के छात्र की शर्मनाक करतूत, AI से बनाई छात्राओं की अश्लील फोटो, संस्थान ने किया निलंबित…
बस्तर में अब तक 1400 निवेशकों को 6 करोड़ रुपए लौटाए जा चुके हैं। शेष 1600 निवेशकों को शासन के निर्देशानुसार चरणबद्ध तरीके से भुगतान किया जाएगा। सहारा समूह ने 15000 करोड़ रुपए शासन को दिए हैं, जबकि 9000 करोड़ रुपए अभी और देना बाकी है। इस सौदे की मंजूरी के लिए सुप्रीम कोर्ट में आवेदन किया गया है। यदि मंजूरी मिलती है तो वर्षों से अटके हजारों निवेशकों की रकम लौटने का रास्ता खुल सकता है। सहारा इंडिया ने एंबी वैली और लखनऊ के सहारा शहर जैसी संपत्तियों को बेचने की अनुमति मांगी है, जिसकी सुनवाई 14 अक्टूबर को तय है।

साइबर ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश, ओडिशा निवासी आरोपी गिरफ्तार
जगदलपुर। बस्तर पुलिस ने एक ऐसे साइबर अपराधी को गिरफ्तार किया है, जो निजी फोटो-वीडियो वायरल करने की धमकी देकर पैसे की मांग कर रहा था। आरोपी बिरंची पनिग्राही (38) ओडिशा के नयापाड़ा जिले का निवासी है। उसने पीड़ित का मोबाइल रेलवे स्टेशन से उठाया और उसी में मौजूद निजी डेटा से ब्लैकमेलिंग शुरू कर दी। तकनीकी जांच और लोकेशन ट्रैकिंग से पुलिस ने आरोपी को पकड़कर दो मोबाइल जब्त किए हैं। पुलिस ने आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मामला दर्ज किया है। एसपी शलभ कुमार सिन्हा ने कहा ऐसे मामलों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी। विशेषज्ञों का कहना है कि लोग अपने मोबाइल में निजी डेटा न रखें और जरूरत पड़ने पर डेटा लॉकर का इस्तेमाल करें।
दशहरा के बाद मावलीभाटा मेले में उमड़ा जनसैलाब, मुर्गा लड़ाई में करोड़ों का दांव
जगदलपुर। माता मावली और मां दंतेश्वरी की विदाई के उपलक्ष्य में डिलमिला के तीर्थम मैदान में पांच दिवसीय मेला शुरू हुआ। मंगलवार को यहां हजारों की भीड़ उमड़ी, जहां मुर्गा लड़ाई का भव्य आयोजन हुआ। दर्शक दीर्घा में बैठे लोगों ने पसंदीदा मुर्गों पर 500 से 5000 रुपए तक के दांव लगाए। बताया जाता है कि इन पांच दिनों में करोड़ों का लेनदेन होता है। ग्राम पंचायत डिलमिला द्वारा तैयार इस मैदान में दूर-दूर से लोग अपने लड़ाकू मुर्गे लेकर आते हैं। माता की डोली के आगमन पर भक्तों ने बकरा, हंसा और बतख की भेंट दी। बस्तर दशहरा की परंपरा से जुड़ा यह मेला बस्तर के जनजीवन की सांस्कृतिक पहचान बन चुका है।
न्यू बस स्टैंड से हिरोली तक सड़क जर्जर, पार्षदों ने जताई नाराज़गी
बीजापुर। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी बीजापुर की सड़क अब जर्जर हालत में है। न्यू बस स्टैंड से गंगालूर पुलिस लाइन तक की सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिससे हादसों का खतरा बढ़ गया है। पार्षदों और ग्रामीणों ने अधिकारी नवीन कुमार टोंडे को ज्ञापन सौंपकर तत्काल मरम्मत की मांग की है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द सुधार नहीं हुआ तो आंदोलन किया जाएगा। अधिकारी ने बताया कि मेंटेनेंस पीरियड समाप्त हो चुका है, पर अक्टूबर से मरम्मत शुरू करने का प्रयास होगा। स्थानीय लोगों ने इसे ‘खूनी सड़क’ बताया है, जहां पिछले कुछ वर्षों में कई लोगों की जानें जा चुकी हैं।
आत्मसमर्पित माओवादियों को योजनाओं का लाभ शीघ्र मिले — कलेक्टर
जगदलपुर। कलेक्टर देवेश कुमार ध्रुव ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि आत्मसमर्पित माओवादियों और प्रभावित परिवारों को शासन की योजनाओं का लाभ शीघ्र दिया जाए। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुँचना हमारी जिम्मेदारी है। बैठक में राशन कार्ड, जॉब कार्ड, और आवास योजना की प्रगति की समीक्षा की गई। कलेक्टर ने मेडिकल शॉप्स के नियमित निरीक्षण और आवारा पशुओं को रेडियम बेल्ट लगाने के निर्देश दिए। साथ ही मादक पदार्थों के दुष्परिणामों पर जनजागरूकता अभियान चलाने की बात कही।
अग्निवीर भर्ती के लिए निःशुल्क शारीरिक प्रशिक्षण शिविर 15 से
कोण्डागांव। अग्निवीर थल सेना भर्ती परीक्षा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए जिला प्रशासन कोण्डागांव में 15 अक्टूबर से निःशुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण शिविर शुरू करेगा। प्रशिक्षण रोजगार मार्गदर्शन केंद्र में होगा, जिसमें विशेषज्ञों द्वारा शारीरिक प्रशिक्षण और मार्गदर्शन दिया जाएगा। अभ्यर्थियों को पंजीयन के लिए अपने दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होना होगा। अधिक जानकारी के लिए रोजगार कार्यालय के मोबाइल नंबर 9584020279 पर संपर्क किया जा सकता है।
15 किलोमीटर लंबा जाम, खनन कंपनियों की लापरवाही से जनता परेशान
नारायणपुर। नारायणपुर-कोंडागांव राष्ट्रीय राजमार्ग-130डी पर बीते एक सप्ताह से 15 किलोमीटर लंबा जाम लगा हुआ है। कोकोड़ी के पास सैकड़ों ट्रक फंसे हैं, जिससे बस सेवाएं ठप हैं और एंबुलेंस तक जाम में फंस रही हैं। भारी ट्रकों के दबाव से सड़क दलदल बन चुकी है। नागरिकों का कहना है कि माइनिंग कंपनियां मुनाफा तो कमा रही हैं, पर सड़क सुधार में कोई जिम्मेदारी नहीं निभा रहीं। प्रशासन सिर्फ बैठकों तक सीमित है। ट्रांसपोर्ट संघ ने मानवता दिखाते हुए फंसे ड्राइवरों को भोजन-पानी पहुँचाया। लोग पूछ रहे हैं आखिर कब नारायणपुर की सड़कें फिर से जीवन की राह बनेंगी?
कलेक्टर ने ली गणित की क्लास, छात्रों को दिए टिप्स
कांकेर। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना ने कक्षा 10वीं में गणित की कक्षा ली। उन्होंने ब्लैकबोर्ड पर सवाल हल कर छात्रों को चरणबद्ध तरीका समझाया। कलेक्टर ने कहा कि विद्यार्थी मेहनत और लगन से पढ़ाई करें। शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे इंटरेक्टिव और रोचक तरीके से पढ़ाएँ ताकि बच्चों की रुचि बनी रहे। उन्होंने विद्यालय को पुराने केवीके भवन में संचालित करने के निर्देश भी दिए।
निर्माण कार्यों में लापरवाही पर एसडीएम आकांक्षा नायक की सख्ती
केशकाल। केशकाल एसडीएम आकांक्षा नायक ने नव निर्मित प्री-मैट्रिक बालक छात्रावास होनहेड के निरीक्षण में निम्न गुणवत्ता मिलने पर निर्माण एजेंसी को सुधार कार्य शुरू करने के निर्देश दिए। उन्होंने पीएचसी और आंगनबाड़ी केंद्रों का भी निरीक्षण किया, जहाँ कई कार्य अधूरे पाए गए। एसडीएम ने चेतावनी दी कि यदि एक सप्ताह में कार्य पूरा नहीं हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
माओवाद के कोर जोन में नया एफओबी, विकास की नई राह
बेलनार (बीजापुर)। बीजापुर के बेलनार में पुलिस और सीआरपीएफ ने संयुक्त रूप से नया फॉरवर्ड ऑपरेटिंग बेस (एफओबी) स्थापित किया है। यह क्षेत्र अबूझमाड़ का दुर्गम इलाका माना जाता है। इस पहल से अब ग्रामीणों को सड़क, बिजली, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी सुविधाएँ आसानी से मिल सकेंगी। सुरक्षा बलों ने प्रतिकूल परिस्थितियों में यह कैंप बनाकर नक्सल उन्मूलन की दिशा में अहम कदम उठाया है। अधिकारियों ने कहा कि यह सिर्फ सुरक्षा नहीं, बल्कि विकास की नई शुरुआत है — जिससे अबूझमाड़ का भीतरी इलाका अब शांति और समृद्धि की ओर बढ़ेगा।
नगर निगम में सफाई व्यवस्था को नई उड़ान, शुरू होगी वैक्यूम स्वीपिंग मशीन
जगदलपुर। जगदलपुर नगर निगम ने सफाई व्यवस्था को आधुनिक बनाने के लिए 39 लाख की वैक्यूम स्वीपिंग मशीन खरीदी है। अब शहर की मुख्य सड़कों की सफाई मशीन से की जाएगी। इस मशीन से रोज 25-30 किमी सड़क की सफाई संभव होगी। निगम ने बताया कि माड़िया चौक से एयरपोर्ट, गोल बाजार, दंतेश्वरी मंदिर और धरमपुरा रोड प्रमुख मार्गों की सफाई सबसे पहले की जाएगी। निगम के एमआईसी सदस्य लक्ष्मण झा ने कहा कि सभी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी हैं, जल्द मशीन काम शुरू करेगी। इससे शहर की हवा भी पहले से स्वच्छ होगी।
44 साल बाद नक्सली जीवन छोड़ समाज की मुख्यधारा में लौटा रूबेन
दंतेवाड़ा। दक्षिण बस्तर का कुख्यात डीवीसीएम मंदा रूबेन उर्फ कन्नन्ना ने तेलंगाना में आत्मसमर्पण कर दिया है। 44 साल के नक्सली जीवन के बाद समाज की मुख्यधारा में लौटने वाले रूबेन पर 10 लाख से अधिक का इनाम था। उसने 1980 के दशक में कई बड़ी घटनाओं को अंजाम दिया था, जिनमें गोलापल्ली-मरईगुडा और तारलागुड़ा थाने पर हमले शामिल थे। पुलिस अधिकारियों ने इसे नक्सल उन्मूलन की दिशा में बड़ी सफलता बताया है।
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें