Bastar News, दंतेवाड़ा। शहर के बायपास पुल का एक हिस्सा बारिश के दबाव से ध्वस्त हो गया. मलबा गिरने से आसपास का इलाका असुरक्षित हो गया है. वाहन चालकों को आवाजाही रोकने का निर्देश दिया गया है. लेकिन लोग अब भी जोखिम उठाकर पुल से गुजर रहे हैं.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बड़े हादसे की आशंका बनी हुई है. पुल लंबे समय से जर्जर हालत में था, लेकिन मरम्मत नहीं हुई. बारिश में मिट्टी धंसने से समस्या और गहरी हो गई. प्रशासन ने मौके पर जांच की और वैकल्पिक व्यवस्था का आश्वासन दिया. ग्रामीण संगठनों ने तत्काल दुरुस्ती की मांग रखी. लोग कह रहे हैं कि कार्रवाई नहीं हुई तो आंदोलन करेंगे.

माइंस गाड़ियों के खिलाफ ग्रामीणों में गुस्सा
नारायणपुर। ओरछा मार्ग पर ग्रामीणों ने माइंस की गाड़ियों को रोका. ओवरलोड ट्रकों से सड़कें गड्ढों में बदल गई हैं. धूल उड़ने से बच्चों और बुजुर्गों का स्वास्थ्य बिगड़ रहा है. ग्रामीणों का आरोप है कि कंपनी सिर्फ मुनाफा कमा रही है.
सड़क सुरक्षा और पर्यावरण की अनदेखी की जा रही है. लोगों ने प्रदर्शन कर प्रशासन को चेतावनी दी. पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन हल नहीं निकल सका. ग्रामीणों ने कहा – जब तक समाधान नहीं, आंदोलन जारी रहेगा. सड़क पर घंटों जाम लगा रहा, यात्री परेशान हुए..अब प्रशासन पर दबाव है कि जल्द कार्रवाई करे.
पकड़ा गया जमीन ठगी का आरोपी
जगदलपुर। शहर में जमीन दिलाने के नाम पर ठगी करने वाला शख्स गिरफ्तार हुआ. उसने करीब 10 लाख रुपये कई लोगों से वसूले थे. लंबे समय से आरोपी फरार चल रहा था. पुलिस ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.
आरोपी पर कई थानों में मामले दर्ज हैं. लोगों को लालच देकर प्लॉट और जमीन बेचने का झांसा देता था. जांच में कई और पीड़ित सामने आए हैं. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है. लोगों ने कहा ऐसे ठगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो.प्रशासन ने सतर्क रहने की अपील की है.
बुजुर्गों को मिला सहारा
बीजापुर। बीजापुर में वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगों के लिए कार्यक्रम हुआ. जिला प्रशासन ने सहायक उपकरण बांटे. व्हीलचेयर, बैसाखी और श्रवण यंत्र दिए गए. लाभार्थियों के चेहरे पर खुशी झलक उठी.
कार्यक्रम में बुजुर्गों ने सरकार को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा अब जिंदगी थोड़ी आसान होगी. पंचायती राज विभाग की पहल से लोग उत्साहित हैं. गांव-गांव से बुजुर्ग कार्यक्रम में शामिल हुए. परिजनों ने भी राहत महसूस की. आगे भी ऐसी योजनाएं जारी रखने की मांग की गई.
सुरपनगुड़ा स्कूल में शिक्षा की नई उम्मीद
कोंडागांव। सुदूरवर्ती सुरपनगुड़ा के बच्चों को अब शिक्षक मिलने लगे हैं. लंबे समय से स्कूल में अध्यापकों की कमी थी.
युक्तियुक्तकरण योजना से नए शिक्षक नियुक्त हुए. बच्चों की पढ़ाई अब नियमित हो सकेगी.
अभिभावकों ने राहत की सांस ली. स्कूल में पढ़ाई का माहौल लौट आया है. बच्चे उत्साह के साथ कक्षा में बैठ रहे हैं. शिक्षकों ने भी बेहतर शिक्षा का भरोसा दिया है. गांववालों ने कहा अब बच्चों का भविष्य उज्ज्वल होगा. प्रशासन ने कहा और भी शिक्षकों की नियुक्ति होगी.
गायत्री परिवार ने बढ़ाया बाढ़ प्रभावितों के लिए मदद का हाथ
बस्तर। हालिया बाढ़ से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए संस्था आगे आई. गायत्री परिवार ने 50 परिवारों को सामग्री बांटी. चावल, कपड़े और जरूरी सामान लोगों को मिला.
संस्था ने पक्के मकान बनवाने का वादा भी किया. लोगों ने राहत की सांस ली और आभार जताया. बाढ़ से कई परिवार बेघर हो चुके थे. अब उन्हें आशियाने की उम्मीद जगी है. गायत्री परिवार लगातार सेवा कार्य कर रहा है. लोगों का कहना समाज सेवा का यह बड़ा उदाहरण है प्रशासन ने भी संस्था की सराहना की.
फुटबॉल टूर्नामेंट में कांकेर की जीत
कांकेर। कांकेर में बड़ा फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ. फाइनल में कांकेर टीम ने झाड़ीतोला को हराया. मैच रोमांचक और कड़ा मुकाबला साबित हुआ.
दर्शक खिलाड़ियों के खेल से उत्साहित हो उठे. टीम ने शानदार तालमेल दिखाया. गोलकीपर का प्रदर्शन खास चर्चा में रहा. जीत के बाद खिलाड़ियों का सम्मान किया गया. गांव के युवाओं ने जश्न मनाया. टूर्नामेंट ने खेल के प्रति उत्साह जगाया. स्थानीय संगठन ने आगे भी आयोजन करने की घोषणा की.
स्वास्थ्य केंद्र में सुविधाओं की कमी
सुकमा। जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र की हालत खराब है. दवाइयों की कमी से मरीज परेशान हैं. डॉक्टर भी नियमित समय पर नहीं पहुंचते. गांववालों ने कई बार शिकायत की है. लेकिन अब तक सुधार नहीं हुआ.
गर्भवती महिलाएं और बुजुर्ग ज्यादा प्रभावित हैं. लोगों को छोटे इलाज के लिए भी बाहर जाना पड़ रहा है. आक्रोश बढ़ रहा है और आंदोलन की तैयारी है. प्रशासन ने जांच का भरोसा दिलाया है. ग्रामीणों ने कहा अगर सुधार नहीं, तो सड़कों पर उतरेंगे.
सड़क हादसे में दो घायल
जगदलपुर। जगदलपुर के पास सड़क हादसा हुआ. तेज रफ्तार बाइक फिसलने से दो लोग घायल हुए. घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. डॉक्टरों ने उनकी हालत स्थिर बताई है. स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया.
गांव में इस घटना की चर्चा है. लोगों का कहना सड़क पर रोशनी की कमी है. अंधेरे में हादसे का खतरा बढ़ जाता है. प्रशासन ने सुधार का आश्वासन दिया है. पुलिस ने जांच शुरू की है.
आंगनबाड़ी में पोषण आहार की कमी
बीजापुर। बीजापुर के कई आंगनबाड़ी केंद्रों में समस्या सामने आई. बच्चों को पर्याप्त पोषण आहार नहीं मिल रहा.
महीनों से सप्लाई अनियमित बताई जा रही है. अभिभावक चिंतित हैं कि बच्चों पर असर पड़ेगा.
स्थानीय महिलाओं ने इस पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा सरकार को तत्काल ध्यान देना चाहिए. कुपोषण से लड़ने में यह बड़ी बाधा है. बच्चों के स्वास्थ्य पर सीधा असर पड़ सकता है..आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने भी समस्या स्वीकार की. जिला प्रशासन ने जांच और सुधार का वादा किया.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें